मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली रवाना: चर्चित अंकिता मर्डर केस में पटवारी वैभव प्रताप सिंह निलंबित,पत्रकारों को मिल रही धमकियां
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए हैं। उनके इस दौरे को चर्चित अंकित हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से भेंट करेंगे। सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से समय लिया था उनसे मुलाकात के लिए ही दिल्ली जा रहे है। अंकिता हत्याकांड के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुयी है। जिला अधिकारी ने प्रारंभिक जांच आख्या के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक उदयपुर तहसील यमकेश्वर के वैभव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की गई है। अंकिता मर्डर केस में लगातर नये नये खुलासे कर रहे पत्रकारों को अब धमकी भरे फोन आने लगे हैं। जिससे पत्रकारों में रोष है। बता दें पहले दिन से ही अंकिता मर्डर केस में मीडिया ने अपनी अहम भूमिका निभायी हैं। मीडिया के खुलासों के बाद ही इस मामले में प्रशासनिक अमला और सरकार हरकत में आई। मीडिया के माध्यम से अभी तक मामले में रोज नये नये खुलासे किये जा रहे हैं। जिसके चलते अब मीडिया कर्मियों को धमकी भरे फोन आने लगे हैं। अंकिता मर्डर केस और रिसॉर्ट से जुड़े राज खोलने पर कई पत्रकारों को धमकियां मिलने के बाद मामले में भारी रोष है। मामले को लेकर पत्रकारों ने थाने में तहरीर भी दी है और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वालों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है यम्केश्वर में दिनांक 26 सितंबर को प्रारंभिक जांच आख्या प्राप्त हुई जिसके अनुसार ग्राम गंगा भोगपुर तल्ला तहसील यम्केश्वर अंतर्गत वंतरा रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड से स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में अत्याधिक रोष उत्पन्न है उक्त घटना कांड में राजस्व पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज की गई थी, जिसमें प्रकरण को नियमित पुलिस को विवेचना के लिए हस्तांतरित कर दिया गया। बता दें अंकिता भंडारी मर्डर केस में पटवारी वैभव प्रकाश की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध रही है। बताया जाता है कि कि राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप हत्यारोपी पुलकित आर्य का करीबी था और मामले को दबाने की उसने पूरी कोशिश की। स्थानीय लोगों के साथ साथ रिसॉर्ट के स्टाफ ने के बयानों से भी यह बात साफ हो गयी है कि राजस्व उपनिरीक्षक अकसर पुलकित के रिसॉर्ट पर आता जाता था। उसका कमरा भी रिसॉर्ट में बुक रहता था। राजस्व पुलिस की भूमिका पर सवाल तब खड़े हुए हैं जब बीस सितंबर को राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप अवकाश पर चले गए। इनकी जगह पर चार्ज विवेक कुमार को दे दिया गया। राजस्व उपनिरीक्षक वैभव प्रताप के साथ पुलकित आर्य के संबंधों को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार मांग उठ रही थी। अब जिलाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी वैभव प्रकाश को निलंबित कर दिया है।