पेपर लीक मामले में लोहाघाट का शिक्षक गिरफ्तार

0

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बन गया। बलवंत सिंह रौतेला ने नकल माफिया शशिकांत के साथ मिलकर दो अलग-अलग रिजॉर्टाे में 60 से अधिक आरोपितों को नकल करवाई थी। मौजूदा समय मे वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय,लोहाघाट में बेसिक शिक्षक तैनात था। शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला करीब 40 अभ्यर्थियों को इकठ्ठा करके उत्तर नकल माफिया शशिकांत के पास ले गया, जहां दोनों ने मिलकर पेपर हल करवाया। रौतेला का वर्तमान में हल्द्वानी में दो करोड़ की कीमत का आलीशान मकान है। पता चला है कि पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हत्थे चढ़े शशिकांत ने एक छात्र को पास कराने के बदले में 15 लाख रुपये लिए थे। शशिकांत ने पहली पाली का गलत प्रश्नपत्र पढ़ा दिया था। इसके चलते सभी छात्र फेल हो गए थे। दूसरी पाली का प्रश्न पत्र सही निकला था, जिससे 13 छात्र पास हो गए। इन छात्रें से उसने एक करोड़ 90 लाख लिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.