अग्निपथ के खिलाफ हल्द्वानी में फूटा गुस्सा,लाठीचार्ज
हल्द्वानी। देश कई हिस्सों में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए प्रारंभ की गई अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी आंच आज हल्द्वानी में भी आ पहुंची। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने आज अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने तिकोनिया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे चारों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। रोषित युवाओं को समझाने पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी तीखी नोक-झोंक भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। साथ ही दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी प्रदर्शन कर रहे युवाओं को नियंत्रित करने में जुटा रहा। प्रदर्शनकारी युवाओं ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। उनका कहना था अग्निपथ अग्निवीर योजना के तहत अब सेना में युवाओं को नोकरी के लिए केवल चार साल का समय मिलेगा।ऐसे में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं का सपना टूट जाएगा। इससे पूर्व की संख्या में रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में मुख्य मार्ग पर पहुंचे। पहले से ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने उन्हें समझाते हुए रोकने की कोशिश की। परंतु जब रोषित प्रदर्शनकारियों ने उनकी आग्रह को अनसुना करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने जमीन पर लाठियां फटकारते हुए प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। कई युवाओं को हिरासत में लिया गया। काफी देर तक पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक होती रही। यहां से निकल प्रदर्शनकारी युवा तिकोनिया चौराहा पर आ पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी से साथ जाम लगा दिया। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया और चौराहे पर सैकड़ों वाहनों की लाइनें लग गई। पुलिस बल ने यहां से भी प्रदर्शनकारी युवाओं को दूर तक खदेड़ कर यातायात सुचारू कराया।