विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
देहरादून। ऐतिहासिक जीत दर्ज कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चंपावत विधायक पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सदस्य के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली है। विधानसभा में प्रकाश पंत भवन के सभागार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कैबिनेट के कई सहयोगी और विधायक मौजूद रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शपथ के साथ ही चंपावत के लोगों का आभार जताया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे। इसके बावजूद उन्हे विधायक दल का नेता चुना गया और ऐसे में उन्हें छह महीने के भीतर उपचुनाव जीत कर विधानसभा का सदस्य बनना अनिवार्य था। लिहाजा सीएम ने चंपावत से चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे। वहीं सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में जल्द ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। सीएम ने कहा है कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है। ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड होगा। इसके साथ ही राज्य की अदालतों में चल रहे मामलों में भी कमी आएगी। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य को 2025 तक देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे। 2025 में जब उत्तराखण्ड राज्य अपनी स्थापना का रजत जंयती वर्ष मनायेगा, उस समय हम हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसके अनुरूप उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए वे पूरी क्षमता एवं ऊर्जा से कार्य करेंगे। जन सहभागिता से उत्तराखण्ड का समग्र विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति करे, यह सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है।