व्यापारी से 15 बंडल सरिया ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

0

हल्द्वानी । मुखानी थाना क्षेत्र में सरिया व्यापारी से 15 बंडल सरिया ठगने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। ये लोग फर्जी तरीके से सिम लेकर लोगों को चूना लगाते थे। पहले भी ये लोग मुखानी क्षेत्र में ठगी कर चुके हैं। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ भूपेंद्र धौनी, एसओ सुशील कुमार ने कोतवाली स्थित बहुद्देश्यीय पुलिस भवन में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। बताया कि 25 दिसंबर 2020 को तल्ली बमौरी अम्बा बिहार मुखानी निवासी हयात सिंह बोरा की दुकान से कुलदीप नामक एक व्यक्ति ने 15 बंडल सरिया 1 लाख 21 हजार में खरीद ले गया। बताया कि वह यह सरिया कठघरिया जगदम्बा विहार प्लाट में डालने जा रहा है। पैसा कुछ देर बाद आकर दे जाएगा और मोबाइल नंबर नोट करा गया। बाद में पैसे लेकर नहीं पहुंचने पर मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। ठगी की आशंका पर वह प्लाट पर गये तो वहां सरिया नहीं थी। व्यापारी ने 7 जनवरी को थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 35 सीसीटीवी कैमरों की जांच में पता चला कि आरोपी जय प्रकाश प्रजापति पुत्र उदय प्रजापति हाल निवासी जीतपुरी नेगी मूल गांव मूरमैन थाना अजीतनगर रामपुर और प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ कुलदीप पुत्र शिवराम जायसवाल हाल जीतपुर नेगी रामपुर रोड कोटवार मुंगेलपुर थाना जटवारा जनपद प्रतापगढ़ इलाहाबाद यूपी ने यह सरिया ठिकाने लगा दिया था। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निर्मल लटवाल चैकी प्रभारी आर0टी0ओ थाना मुखानी, नीरज बल्दिया, नरेंद्र राणा, वीरेंद्र रावत, प्रदीप पिलख्वाल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.