हल्द्वानी से बड़ी खबर..रेलवे ने 1581 घरों को खाली कराने के लिए चस्पा कर दिये नोटिस,अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

0

नोटिस की कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध
हल्द्वानी (दर्पण संवाददाता)। वनभूलपुरा इलाके में रेलवे ने आज 1581 घरों पर कब्जा खाली करने के लिए नोटिस चस्पा कर दिये। इससे वहां रह रह लोगों में हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक आज रेलवे के आरपीएफ के इंसपेक्टर रंदीप कुमार ने दल बल के साथ वनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंचकर वहां स्थित 1581 घरों को अतिक्रमण मानते हुए वहां नोटिस चस्पा कर दिये। इससे वहां रह रहे लोगों में हड़कम्प मच गया।लोगों ने रेलवे के चिन्हीकरण और नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई का विरेाध भी किया। विरोध की सूचना पर बनभुलपुरा के थानाध्यक्ष मो युनूस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होनें विरेाध कर रहे लोगों को बमुश्किल शांत कराया। रेलवे के इंसपेक्टर रंदीप कुमार ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर रेलवे का काफी समय से इज्जतनगर में कसे चल रहा है। जिसमें 1581 लोगों का केस खारिज कर उनको 15 दिन का समय देते हुए नोटिस दिया गया है। नोटिस में 15 दिन में जमीन खाली करने की चेतावनी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.