नैनीताल हाईवे पर दुकानों को बचाने के लिए विधायक से मिले व्यापारी

0

रूद्रपुर । नैनीताल हाईवे पर चैड़ीकरण की जद में आ रही दुकानों को उजाड़े जाने से
बचाने की मांग को लेकर आज व्यापारियों ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विधायक ठुकराल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि रूद्रपुर में रामपुर रोड पर लगभग 300 दुकानदार है और सभी पिछले 40 वर्षाे से छोटा-मोटा व्यवसाय कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे है जिनकी रोजी रोटी का साधन इसी व्यवसाय पर निर्भर है। हर दुकानदार के साथ लगभग पांच से छः परिवार जुडे है जिस कारण उक्त दुकाने हटने से करीब दस हजार लोग बेरोजगार व भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे। उक्त लोगो के पास उक्त्त दुकानों के अतिरिक्त भरण पाषण का अन्य कोई साधन नही है तथा वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी के कारण लोगों के कारोबार में भी काफी प्रभाव पड़ा है जिस कारण उक्त दुकानदारों के आगे रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि रामपुर- काठगोदाम मार्ग पूर्व में बाईपास प्रस्तावित था। जिसका सर्वे व भूमि अधिग्रहण करने की कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी थी। परन्तु वर्ष 2009 में किसी कारणवश उक्त बाईपास को निरस्त कर दिया गया था। वर्तमान में रामपुर से काठगोदाम तक नेशनल हाईवे-87 में रूद्रपुर शहर के बीचो-बीच में हाईवे चैकीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें उक्त दुकानदारों के कारोबार को उजाड़ने की तैयारी की जा रही है। रूद्रपुर शहर के बीचो-बीच दो नेशनल हाईवे एनएच-74 व एनएच -87 बन रहे है। जबकि अन्य शहरी में नेशनल हाईवे को शहर के बाहर से बाईपास बनाकर निकाला गया है। व्यापारियों ने हाईवे चैड़ीकरण के स्वरूप में परिवर्तन करवाते हुए दुकानदारों को उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लगाई। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कि खोखा फड़़ व्यवसायियों को उजाड़ने नहीं दिया जायेगा। जब तक उनकी अन्य किसी स्थान पर व्यवस्था नहीं हो जाती या वेंडिंग जोन नहीं बन जाता तब तक व्यापारियों को हटाने की कोशिश की गयी तो उसका विरोध किया जायेगा। ठुकराल ने व्यापरियों की समस्या सरकार तक पहुंचाकर राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया। वहीं व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि मामले को लेकर सोमवार को सुबह 11 बजे व्यापारी जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान रवि कोली, दीना कोली, फईम, कुलदीप सिंह,महेश पाल, धर्मेन्द्र, रमेश कुमार, कृष्ण पाल, विजेन्द्र पाल, पप्पू कोली, सुनील गुप्ता, सुखदेव, अवधेश, अनिल गुप्ता, विक्की मुंजाल,मनमोहन, मोनू, प्रेमपाल प्रजापति, सोनू प्रजापति, अशोक कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, हरवंश लाल, मनमोहन सिंह, गोविंद शर्मा, महेश पाल, संतोष कुमार, राहुल आदि समेत तमाम लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.