सिडकुल के मजदूरों ने भरी हुंकार, सभा के बाद डीएम को सौपा ज्ञापन,रैली स्थगित
रुद्रपुर। मजदूरों की समस्याओं को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले माइक्रोमैक्स गेट सिडकुल पर मजदूरों ने विशाल सभा का आयोजन किया। जिले के सिडकुल रुद्रपुर, सितारगंज व काशीपुर की विभिन्न कंपनियों में लंबे समय से कायम मजदूर समस्याओं को हल करने की माँग उठाई। आज समस्याओं को लेकर प्रस्तावित रैली को अपर जिलाधिकारी के एक माह में समाधान के आश्वासन और मोर्चा से जिलाधिकारी की वार्ता के कारण रैली का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। सभा के दौरान वक्ताओं ने भगवती-माइक्रमैक्स के समस्त 351 श्रमिकों की बकाया वेतन सहित यथाशीघ्र सवेतन कार्यबहाली कराने, वोल्टास के समस्त 9 श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली व माँगपत्र सहित समस्त विवादों का निस्तारण, एलजीबी के महामंत्री की कार्यबहाली कराने व अनुचित श्रम अभ्यास पर रोक लगाने, गुजरात अम्बुजा के समस्त पीड़ित श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली, इन्टरार्क पंतनगर व किच्छा के समस्त श्रमिकों की कार्यबहाली सहित मांगपत्रों का निस्तारण, बजाज मोटर्स के समस्त श्रमिकों की कार्यबहाली, करोलिया लाइटिंग में ़यूनियन उपाध्यक्ष की कार्यबहाली सहित माँगपत्र का निस्तारण, लुकास टीवीएस में श्रमिकों की कार्यबहाली, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा में कार्यबहाली सहित महिंद्रा कर्मकार यूनियन के माँगपत्र व समस्त विवादों का निस्तारण, अमूल आॅटो फैक्ट्री के राज्य से पलायन पर रोक लगते हुए समस्त श्रमिकों की कार्यबहाली, आॅटोटेक, मेटाॅमन माइक्रो टर्नर आदि में कार्यबहाली की माँग की गई। इसके साथ राॅकेट इंडिया, बीसीएच इलेक्ट्रिकल, पारले पंतनगर व सितारगंजऋ हेन्कल एडिसिब्स, महिंद्रा सीआईई, मंत्री मेटल्स, सेटको-सितारगंज, टाटा आॅटोकाॅम, असाल आदि कम्पनियों के मांगपत्रों का निस्तारण के साथ श्रमिक उत्पीड़न पर रोक लगाने, नेस्ले में 5 श्रमिकों की अवैध वेतन कटौती, डेल्टा में समझौते के बाद सेवा शर्तों में कटौती, फैक्ट्रियों में हादसों पर रोक लगाने आदि की माँग उठी।सभा व ज्ञापन में श्रमिकों ने श्रम अधिकारियों की उपेक्षा पर रोष प्रकट करते हुए श्रम अधिकारियों को श्रमिक समस्याओं को प्राथमिकता से और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने की माँग उठी। साथ ही प्रदेश की औद्योगिक राजधानी होने के कारण रुद्रपुर में उप श्रमयुक्त के प्रत्येक कार्यदिवस पर बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की माँग की गई।मोर्चा ने एक राय से कहा कि श्रमिक समस्याओं के समाधान हेतु स्थाई उच्चस्तरीय कमेटी हो। श्रमिक समस्याओं के निस्तारण के लिए कमेटी में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो, मोर्चा के साथ प्रशासनिक स्तर पर मासिक बैठक हो।वक्ताओं ने कहा कि स्थितियां लगातार गंभीर होती जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के श्रमिकों में तीखा आक्रोश है। एडीएम की अपील पर फिलहाल आज की रैली को स्थगित किया है, लेकिन श्रमिक समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान नहीं हुआ और न्याय नहीं मिला तो श्रमिकों का सामूहिक आन्दोलन तेज और उग्र होने से रोका नहीं जा सकता है।आज के प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने किया। वक्ताओं भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड माइक्रोमैक्स सूरज सिंह बिष्ट, राने मद्रास से महासचिव दिनेश तिवारी, मजदूर सहयोग केंद्र मुकुल जी, वोल्टास एम्पलाई यूनियन मनोज कुमार, दिनेश पंत, पारले मजदूर संगठन प्रमोद तिवारी, करोलिया लाइटिंग यूनियन हरेंद्र सिंह अध्यक्ष, नैस्ले कर्मचारी संगठन महेंद्र सिंह राणा, इंटराॅक मजदूर संगठन दलजीत सिंह जी, महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर से कुलविंदर सिंह, भगवानदास अज्ञानी समाज सेवक, डेल्टा इम्पलाईज यूनियन से भुवन पंत, बजाज मोटर्स से चंदन सिंह मेवाडी अध्यक्ष, इंकलाबी मजदूर केंद्र से दिनेश भट्टð, रोकेट रि(ि सि(ि व एडविक यूनियन आदि शामिल थे।