क्षेत्रवासियों द्वारा पाली गई भारी संख्या में मछलियों की मौत
अल्मोड़ा। पूर्व उपाध्यक्ष एनआरएचएम श्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि चोरा विश्वनाथपवित्र विश्वनाथ घाट मैं क्षेत्रवासियों द्वारा पाली गई मछलियों के मौत के कारण की जांच की उन्होंने मांग की। श्री कर्नाटक ने इस अवसर पर कहा कि समस्त अल्मोड़ा वासियों की आस्था का प्रतीक विश्वनाथ घाट जो एक पवित्र स्थान है उक्त स्थान में क्षेत्रवासियों द्वारा नदी में मछली मारने पर प्रतिबंध करने के साथ-साथ उन मछलियों को पाल कर संरक्षित करने का काम किया था, अल्मोड़ा वासियों द्वारा मछलियों को भोजन आदि कराया जाता था, किंतु बहुत बड़ी तादाद में इन मछलियों का मरना अपने आप में एक संदेह पैदा करता है ।श्री कर्नाटक ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सूचना के उपरांत जब उक्त स्थान पर पहुंचे तो नदी में भारी संख्या में मछलियों की मौत हो चुकी थी और सैकड़ों मछलियां तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी थी ,इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक श्री रितेश चंद एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि तत्काल पानी का सैंपल लेकर जांच , मछलियों का पोस्टमार्टम , व पानी के ऑक्सीजन लेवल को जांचने की मांग की,और कहा कि यदि कोई दोषी है तो उसे दंडित करने के लिए मत्स्य विभाग पुलिस में एफ आई आर दर्ज कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ,उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वह जिला अधिकारी से भी वार्ता कर पुनः उक्त नदी में मछली का बीज डलवा कर पुनः मछलियों को संरक्षित करने के लिए क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि किसी शरारती तत्व द्वारा इस प्रकार का धृणित कार्य किया गया है तो उसे दंडित कराने की उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से मांग की। श्री कर्नाटक ने कहा कि विश्वनाथ घाट हम सबके लिए एक तीर्थ के समान है, यदि किसी के द्वारा पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर मछलियों को मारने का कृत्य किया गया है तो उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा ,साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की की मरी हुई मछलियों का सेवन ना करें, जिससे लोगों को बीमारी से बचाया जा सके, उन्होंने क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि इस क्रम में वह अपने स्तर से भी पता लगाने की कोशिश करें साथ ही जिला प्रशासन से उन्होंने आग्रह किया कि तत्काल विश्वनाथ घाट में स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए जिससे इस प्रकार के गतिविधियों को रोका जा सके। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से सरपंच, बच्ची सिंह सांगा, रोहित शैली ,राकेश बिष्ट ,भूपेंद्र शैली के अतिरिक्त देवेंद्र सिंह चौहान, राम सिंह सांगा ,गोपाल सिंह सांगा ,भगवत सिंह सांगा,बबलू चौहान,अनीता चौहानपूर्व ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह अधिकारी,पूर्व ग्राम प्रधान खेरदा गोकुल गोस्वामी,दीपक गोस्वामी,पूर्व प्रधान बाख हीरा सिंह बिष्ट,महेंद्र सिजवाली,भानु अधिकारी,सूरज बोरा ,पंकज नैनवाल,बबलूअधिकारी,लक्ष्मणसिंहअधिकारी , राजेंद्र सिंह बिष्ट,मोहन सिंह नेगी, गुड्डू नेगी,कुंदन अधिकारी,संजय टम्टा,संजय सिंह बिष्ट, सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित थे।।