सचिवालय कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
देहरादून। अंब्रेला एक्ट के विरोध में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी के शिक्षक व छात्रों ने आज सचिवालय कूच किया। इस दौरान सचिवालय से पहले पुलिस ने आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन, वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कइयों को हल्की चोट भी आई है। बुधवार को डीएवी काॅलेज से चारों काॅलेज के शिक्षक और छात्र एकत्र हुए। यहां से सरकार के विरोध ने नारेबाजी करते हुए सचिवालय कूच किया। कहा कि सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन का प्रावधान वापस किया जाए। शिक्षक को गाली देने पर छात्रों का आक्रोश और बढ़ गया। कूच के दौरान पुलिस कर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए छात्र सड़क पर लेट गए। छात्रों ने पुलिस कर्मियों से माफी मांगने तक वहीं बैठने की चेतावनी दी। इस दौरान सत्य नारायण सचान ,डीएस त्यागी, डाॅ. अलका, सोनू द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, बिंदेश द्विवेदी, विकास शर्मा, महेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा।