लंबित भुगतान को लेकर एसडीएम से मिले ठेकेदार
सितारगंज। नगरीय क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के भुगतान को लेकर ठेकेदार एसडीएम से मिले। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया के तहत कार्य कराए गए हैं इसके बावजूद उनका भुगतान एक वर्ष से लंबित है। प्रशासन ने विकास कार्यों की लंबित जांच को लेकर भुगतान पर रोक लगा रखी है। इसके विरोध में पालिका परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। राजकीय ठेकेदार संघ के महामंत्री सुरेश कुमार जैन की अगुवाई में शुक्रवार को नगरपालिका के ठेकेदार एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम मुक्ता मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि एक वर्ष से कराए गए अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं जिसका नगर पालिका द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। इसके विरोध में ठेकेदार संघ पालिका प्रशासन को पूर्व में अवगत करा चुका है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर कार्य कराया गया है। भुगतान नहीं होने से ठेकेदार परेशान हैं। विदित है कि प्रशासन नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों की जांच में जुटा है इस वजह से प्रशासन ने भुगतान आदि प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। जिसके विरोध में पालिका अध्यक्ष सभासद अनिश्चितकालीन धरने में बैठे हुए हैं। उन्होंने अपर जिला अधिकारी पर जांच के नाम पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है। एसडीएम मुक्ता मिश्रा ने बताया कि ठेकेदारों के भुगतान का मामला नगरपालिका के अधीन है। इस संबंध में पालिका प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा है। नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी सरिता राणा ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की शिकायत पर प्रशासनिक जांच लंबित है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान नगर पालिका की वित्तीय शक्तियों को प्रभावित भी नहीं किया गया है। जांच लंबित होने के कारण भुगतान नहीं किया गया है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में राजू हरियाणवी, इकशाद अहमद पटौदी, संदीप बाबा, सुधीर श्रीवास्तव, राज कुमार, पप्पू ठेकेदार, राधेश्याम आदि थे।