रूहेला के कैबिनेट मंत्री बनने से जसपुर वासियों में जगी विकास की उम्मीद
रूहेला का कार्यक्षेत्र रहा है जसपुर विधानसभा क्षेत्र
जसपुर। कैबिनेट मंत्री विनय रुहेला 62 विधानसभा जसपुर क्षेत्र की जनता के लिए किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है ।कई वर्ष तक जसपुर में रहकर जिस प्रकार से उन्होंने अपने सरल स्वभाव से जसपुर क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग प्रत्येक समुदाय में अपनी स्वच्छ छवि यहां की जनता के प्रत्येक कार्य को शीर्ष नेतृत्व से करा कर अपनी अमिट छाप छोड़ी है उससे वह जसपुर वासियों के प्रत्येक समुदाय में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। जहां जसपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी उनकी एक सरल व मृदुभाषी छवि के प्रत्येक मुख से तारीफ हो रही है वही उनके राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्रीद्ध की घोषणा होते ही जसपुर वासियों में विकास को लेकर एक उम्मीद की किरण जगी है। विनय रूहेला का जसपुर से बहुत ही पुराना नाता रहा है 2017 के चुनाव से पहले जिस प्रकार से उन्होंने जसपुर वासियों में अपनी एक अद्भुत पकड़ बनाई उसकी चर्चा उनके राजनीतिक प्रतिद्वं(ी भी दबी जुबान में करते हैं। जसपुर में जहां राजनीतिक हस्तियां खुद पहुंचने तक सीमित थी वहां उन्होंने अपनी टीम के साथियों को पहुंचाया और पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलवाया। यह अलग बात है कि पिछले 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की अनदेखी की वजह से नाराज होकर उन्होंने जसपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बनने की ठानी थी लेकिन पार्टी प्रभारी श्याम जाजू की पहल पर वह मान गए, आज उनके सब्र का परिणाम है कि वह कैबिनेट मंत्री बने। विनय रोहिल्ला की उपलब्धियों की वैसे लिस्ट जसपुर में बहुत लंबी है लेकिन उन्होंने पतरामपुर में सफारी से जगतपुर पट्टी में महिला डिग्री काॅलेज, जसपुर बस स्टैंड पर झंडा लगाकर ,वह जसपुर में रेलवे लाइन का सर्वे करवा कर व मौसम सूचक यंत्र व जसपुर वासियों के लिए मिग-21 प्लेन, जसपुर के सौंदर्य करण के लिए उन्होंने अनेक उपलब्धियों में अपनी एक विशिष्ट पहचान दर्ज कराई ।वह जसपुर की जनता के लिए सदैव संकट मोचन के रूप में कार्य करते रहे हैं पार्टी के शीर्ष नेता नेतृत्व से उनके रिश्ते जगजाहिर हैं। प्रदेश प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी केंद्रीय स्तर पर चुनाव समिति का प्रबंधन केंद्रीय राष्ट्रीय संयोजक व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उन्होंने कार्य किया। जसपुर वासियों में उनके कैबिनेट मंत्री बनने पर जसपुर क्षेत्र में जल्द ही रेलवे लाइन की सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। यहां प्रत्येक व्यापारी के मन में आशा है कि विनय रोहिल्ला के कैबिनेट मंत्री बनने पर धामपुर से काशीपुर वाया जसपुर होकर ट्रेनें चलेंगी जो कि जसपुर वासियों का एक सपना है। और उस सपने को साकार करने में विनय विनय रोहिल्ला ही एक मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करेंगे। वही उनके कैबिनेट मंत्री बनने पर जसपुर क्षेत्र के व्यापारी नेता कुलदीप बंसल पारुल बंसल प्रेम सिंह सहोता महाराज सिंह डाॅक्टर ओमपाल राणा विमल वर्मा अनेक कार्यकर्ताओं ने उनको शुभकामनाएं दी।