पेंसिल बनाने की मशीन लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
रूद्रपुर । पेंसिल बनाने की मशीन लगाने के नाम पर दो ठगों द्वारा लाखों रूपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहाड़गंज वार्ड नं. चार निवासी इरफान अली पुत्र रहमान अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मुलाकात जुलाई मे पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र हरप्रसाद निवासी ग्राम दमखौदा बरेली उ0प्र0 व मोहम्मद इकबाल खान पुत्र जाहिद हुसैन उर्फ मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ मोहम्मद निजाम पुत्र निशार निवासी मुरादाबाद उ0प्र0 से हुयी थी। इन दोनों ने खुद को एम एस ग्रिपो काँरपोरेशन का स्वामी बताया। इन्होंने कम्पनी का आफिस खेडा साई मन्दिर के सामने रुद्रपुर में खोला था ।दोनो ने एम एस ग्रिपो काँरपोरेशन कम्पनी मंे पेन्सिल बनाने की मशीनें लगाने का झांसा दिया। जिसके एवज मे इकबाल द्वारा प्रार्थी के पुत्र जीशान से इकरारनामा / शपथ पत्र भी तैयार कराये गये और पेन्सिल बनाने की मशीन देकर लाखो रुपये की धनराशि ले ली । बाद में उक्त पुष्पेन्द्र कुमार व मोहम्मद इकबाल से 10 सितम्बर को दूरभाष पर वार्ता करने का प्रयास किया तो मोबाईल रिसीव नही किया गया तथा आँफिस मे गया तो ज्ञात हुआ कि दोनो लोग उसी दिन से गायब है। फिर दोनों के सम्बन्ध मे जानकारी करने का काफी प्रयास करने पर पता चला कि दोनो व्यक्तियो ने रुद्रपुर के कई अन्य लोगों के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है । पता चला है कि एम एस ग्रिपो काँरपोरेशन कम्पनी फर्जी है जिसका कहीं रजिस्ट्रेशन नही है जो इकरारनामा मोहम्मद इकबाल पुत्र जाहिद हुसैन नि0 ग्राम भुडांसी शिकारपुर बुलंदशहर उ0प्र0 लिखा है वह भी फर्जी नाम है। इकबाल का असली नाम मोहम्मद निजामुद्दीन पुत्र निसार नि0 मुरादाबाद उ0प्र0 है । इनके द्वारा फर्जी कूटरचित आधार कार्ड व कम्पनी के कागजात बनाकर धोखाधडी की गयी है इनके फर्जी इकरारनामे के आधार पर उक्त मोहम्मद निजामुद्दीन के बैंक खाते मे 1,09,000/ रुपये जमा किये इसके अलावा 50 हजार रुपये चैक के माध्यम से व 4 लाख 50 हजार रुपये नकद अपने रिश्तेदारो से लेकर दिये। पीड़ित ने बताया कि उक्त दोनों ठगों ने रुद्रपुर तथा आस पास के कई लोगो से भी इसी प्रकार की ठगी की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।