शांतिपुरी को किच्छा हल्द्वानी से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का रास्ता साफः शुक्ला

0

शांतिपुरी। शांतिपुरी नंबर 1, नंबर 2 व नंबर 3 तथा नंबर 4 को किच्छा-हल्द्वानी से जोड़ने वाली सड़क जो शांतिपुरी वासियों की जीवन रेखा है उसके दिन बहुरने का मार्ग प्रशस्त हो गया। उत्तफ जानकारी शांतिपुरी में प्रेस वार्ता के दौरान विध्यक राजेश शुक्ला ने देते हुए बताया कि इस मार्ग के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा संख्या 113/ 2019 के द्वारा किच्छा की सार्वजनिक अभिनंदन समारोह में की थी, उसके बाद 5 किलोमीटर सड़क निर्माण का आगणन बनाकर शासन भेजा गया था, उसके बाद 17 जुलाई 2020 को इस सड़क पर स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम चरण हेतु दो करोड़ 35 लाख 29 हजार रुपए की ध्नराशि निर्गत कर दी गई है। विध्यक राजेश शुक्ला ने बताया कि शांतिपुरी क्षेत्र में गोला नदी से खनन की रेत आदि को स्टोन क्रशर तक पहुंचाने का कार्य डंपर व ट्रैक्टर-ट्राली से शांतिपुरी के युवा बड़ी संख्या में करते हैं जो उनके जीवनयापन का एक प्रबल आध्र है तथा इन डंपरों की वजन से यह सड़क टूट गई थी तथा सड़क पतली होने के कारण ग्रामवासियों को आने-जाने में भारी असुविध् थी। इस सड़क का चैड़ा होना और मजबूत निर्माण होना आवश्यक था, इसलिए किच्छा कि उत्तफ जनसभा में यह घोषणा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कराई गई थी। उत्तफ घोषणा पूरी होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विध्यक राजेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने शांतिपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नियुत्तफ कराने का वादा जनता से किया था जिसे पूरा किया जा चुका है, शांतिपुरी क्षेत्र में दर्जनों छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण भी चल रहा है, मंदिरों का जीर्णाे(ार व सौंदर्यीकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण ,विद्यालयों में फर्नीचर व अन्य सुविध्एं देने का कार्य किया गया है, विद्युतीकरण हेतु तारे व पोल उपलब्ध् कराए हैं, सिंचाई हेतु टड्ढूबवेल व नालियों का निर्माण किया है और शांतिपुरी पूर्व सैनिकों का क्षेत्र है इसलिए पिछले कार्यकाल में सैनिक भवन का निर्माण कराया था इस कार्यकाल में पूर्व सैनिकों के सम्मान में एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर उन समस्त सैनिकों का नाम लिखा जाएगा जो शांतिपुरी जवाहर नगर क्षेत्र में आकर बसे थे। विध्यक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने शांतिपुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेरे बार-बार कहने के बावजूद एक चिकित्सक तक नियुत्तफ नहीं किया था। आज भाजपा की सरकार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में शांतिपुरी में विकास की झड़ी लगा दी है तथा कृषि विश्वविद्यालय की 11 एकड़ भूमि में जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है वह शांतिपुरी के सामने व आनन्दपुर- प्रतापपुर के बगल में बन रहा है जिससे इन क्षेत्रों का अकल्पनीय विकास होगा। विध्यक राजेश शुक्ला ने कहा कि जहां हरीश रावत सरकार ने 19 घोषणाओं में से एक पूरी नहीं की वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने अपनी अध्किांश घोषणाएं पूरी कर दी हैं। माॅडल डिग्री काॅलेज का निर्माण, किच्छा में शुरू हो चुका है। बस अîóा, सिटी क्लब, फायर बिग्रेड, परगनाध्किारी/तहसील कार्यालय आदि की ध्न स्वीकृत हो चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.