गदरपुर में 3 दरोगा और दो पुलिस कर्मियों को कोरोना
गदरपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। जानलेवा साबित हो रही कोरोना महामारी की मार से थाना गदरपुर भी सहम गया है। पिछले 24 घंटों में थाना गदरपुर में 3 दरोगा और दो पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर थाना गदरपुर में बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाते हुए महतोष पुलिस चौकी से थाने को संचालित किए जाने की कवायद चल रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को थाना गदरपुर में तैनात एक दरोगा और एक सिपाही के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था आनन-फानन में थाना गेट पर बैरिकेड लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को जानकारी दी गई। सूत्रें के मुताबिक थाना गदरपुर की समस्त कार्यवाही को महतोष पुलिस चौकी से क्रियान्वित किए जाने के संबंध में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर से अनुरोध किया। मंगलवार को थाना गदरपुर में तैनात एक दरोगा और एक सिपाही के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हरकत में आए प्रशासन द्वारा थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराया गया। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजीव सरना के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाने में तैनात दरोगा, महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मचारियों एवं एसपीओ के सैंपल (रैपिड एंटीजन टेस्ट) कर जांच की गई जिसमें थाने में तैनात दो दरोगा और एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रुद्रपुर के एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर थाना गदरपुर की आवासीय कॉलोनी में रह रहे परिवारों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा साथ ही थाने में आने जाने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इससे पूर्व थाना गदरपुर के परिसर का नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों की मदद से सैनिटाइजिंग का कार्य कराया गया, जिसके तहत थाने परिसर, बैरक, कार्यालय एवं आवासीय कॉलोनी में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अंजनी कुमार, डॉक्टर नवोदिता, डॉ अंशुल सिरोही, लैब टेक्नीशियन प्रभाकर सिंह एवं कविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।