पलटन बाजार को डीएम ने सील किया,कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग की भी मांग

0

देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद आज पलटन बाजार पूरी तरह से सील कर दिया गया है। घंटाघर से मस्जिद की ओर जाने वाले मार्ग में दोनों तरफ की दुकानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ- आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार के लिए बाजार में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहेगा और स्थानीय लोग भी अपने-अपने घर में ही रहेंगे। पलटन बाजार में मंगलवार को जूतों के शोरूम का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित मिला था। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोरूम और उसके आसपास की पांच दुकानों को सील कर दिया था। वहीं, बाजार में कोरोना का मामला सामने आने से व्यापारियों में भी हड़कंप की स्थिति है। चिंताग्रस्त व्यापारियों ने बुधवार को सीएमओ से पलटन बाजार में व्यापारियों और उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग की भी मांग की थी। व्यापारी संगठनों ने बाजार खोलने का समय कम करने की भी योजना बनाई थी। वहीं, प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए पलटन बाजार को शुक्रवार को एक दिन के लिए पूरी तरह बंद करने की योजना बनाई है। इस दौरान क्षेत्र के सभी मार्गों पर बेरिकेडिंग व सुरक्षा उपाय पुलिस विभाग की ओर से सुनिश्चित किए जाएंगे। बाजार के अंतर्गत आने वाले सभी प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद रहेंगे। यहां निवास कर रहे परिवारों के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए घर के समीप स्थित दुकान से सामग्री खरीदने की अनुमति होगी। जिला पूर्ति अधिकारी उत्तफ़ क्षेत्र में दैनिक आवश्यकता की सामग्रियों राशन, फल-सब्जी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक डेयरी उत्तफ़ क्षेत्र में दूध की आपूर्ति कराएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.