ऊधमसिंहनगर में 21 और कोरोना पॉजिटिव

बाजपुर में 10, जसपुर में 6, रुद्रपुर में दो, किच्छा में दो और गदरपुर में मिला एक केस

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जनपद में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनपद में गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार बाजपुर के 10, जसपुर के 6, रुद्रपुर के दो, किच्छा के दो और गदरपुर का एक व्यत्तिफ़ कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जनपद में आज कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में बाजपुर के मोहल्ला मजरा प्रभु वार्ड नंबर-1 में 9 लोगों की, ग्राम गोबरा में एक व्यत्तिफ़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मजजरा प्रभु के नौ लोगों मे ं 48 वर्षीय महिला,20 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय वृद्ध, 50 वर्षीय महिला,38 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय महिला शामिल है। जबकि गोबरा में पॉजिटिव निकला 33 वर्षीय युवक है। जसपुर के छह पॉजिटिव केसों में 14 वर्षीय बालक, 16 वर्षीय किशोरी, 40 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय दो युवक, 32 वर्षीय युवक शामिल हैं। रूद्रपुर की सिटीवन कालोनी में तीस और बीस वर्षीय दो युवक पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके अलावा किच्छा की पुरानी गल्ला मण्डी में 50 वर्षीय महिला और 26 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन द्वारा और सख्ती शुरू कर दी गई है । बजापुर के मजरा प्रभु सहित अनेकों बार्डाे में सैंपलिंग की जा रही है। घरों से बाहर निकल रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनके पुलिस एक्ट में चालान किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बीमारी को हल्के में लेने की भूल कतई न करें। छोटी सी भी लापरवाही परिवार व आसपास रह रहे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रूद्रपुर बाजपुर और काशीपुर में लॉकडाउन आज भी जारी रहा। इस दौरान सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। इस दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान भी काटे गये।
गदरपुर के विक्रम नगर में युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने से मचा हड़कंप
गूलरभोज/गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। गूलरभोज क्षेत्र के विक्रम नगर में एक और 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पिछले दिनों देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल से लौटे 32 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ़ के संपर्क में आए 93 लोगों की सैंपलिंग की थी। जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए व्यत्तिफ़ की पत्नी के अलावा उसकी गदरपुर निवासी सास और साला भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ़यों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन द्वारा ग्राम विक्रम नगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यत्तिफ़ के परिवार के अलावा कुछ घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। वहीं, गदरपुर में गुलरभोज रोड पर वार्ड नंबर 8 में रहने वाले उसके रिश्तेदारों के घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। प्रशासन को कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ़यों के संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार था। बुधवार को जब उन लोगों की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें एक 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया जिससे प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित पाया गया युवक सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्य करता था जो गुरुवार को रोजमर्रा की तरह फैक्ट्री भी चला गया जिसको पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई की गदरपुर शाखा की यूनिट द्वारा तत्परता दिखाते हुए सिडकुल पुलिस को सूचना दी जिन्होंने कोरोना संक्रमित युवक को फैक्ट्री गेट पर ही क्वारंटीन करने की कार्रवाई की जा रही है। अब पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई की टीम कोरोना पॉजिटिव व्यत्तिफ़ के संपर्क में आए हुए लोगों के चिन्ही करण में जुटी हुई है, जिसके चलते 2 दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया है। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सरना के कार्य व्यवहार को लेकर क्षेत्र की जनता और मीडिया कर्मियों में भी भारी रोष बना हुआ है। सूत्रें के मुताबिक बीते बुधवार को जब मीडिया कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ़ के संपर्क में आए हुए लोगों की जांच रिपोर्ट के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सरना से जानकारी लेने गई तो उन्होंने बेहद गैर जिम्मेदाराना तरीके से मीडिया कर्मियों को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, जिससे मीडिया कर्मियों में डॉक्टर संजीव सरना की कार्यशैली और कार्य व्यवहार के प्रति नाराजगी बनी हुई है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर संजीव सरना कई बार अपने कार्य व्यवहार एवं कार्य के प्रति गैर जिम्मेदाराना आचरण से स्वास्थ्य विभाग के लिए किरकिरी का कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को शिकायत कर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सरना के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.