टूटी सड़क पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
रूद्रपुर (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। महानगर कांग्रेस कमेटी पिछले कई दिनों से खराब सड़कों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के अंतर्गत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं सिविल लाइन बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित टूटी हुई सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि सिविल लाइन में काफी संख्या में डॉक्टर है और जब से भाजपा सरकार आई है तब से डॉक्टर कालोनी में सड़कों का बुरा हाल है इसका नाम डॉक्टर कालोनी से बदलकर गîक्का कालोनी रख देना चाहिए। तनेजा ने कहा कि जब तक सड़कों की दुर्दशा सही नही होती तब तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा और इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने का कार्य करते रहेंगे इस दौरान प्रदेश सचिव नंद लाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि रुद्रपुर विधानसभा में कोई जनप्रतिनिधि ही नही है यहाँ कोई देखने वाला नही है आये दिन खराब सड़कों की वजह से हादसे हो रहे हैं और यहाँ के विधायक व मेयर और अधिकारी कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं । इस दौरान महामंत्री राजीव कामरा,विजय मण्डल,दलजीत सन्धु,प्रकाश शर्मा,विजय यादव,कांता प्रसाद,रवि कठेरिया,आदि कार्यकर्ता थे।