तमंचे कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। बनभूलपुरा पुलिस ने दो युवकों को दो अवैध तमंचों 315 बोर, 6 कारतूस 315 बोर व दस टायरा वाहन के चेसिस की तीन प्लेट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस इनका आपरधिक इतिहास खंगाला कर इनके द्वारा किए गए आपराधिक कार्यों का पता लगा रही है। इनके किन-किन लोगों से संपर्क हैं पुलिस इसका भी पता लगा रही है। बनभूलपुरा थाना पर तन्जील अहमद ने सूचना दी कि नाजिम व सुलेमान उसको कमरे के किराये को लेकर मारने वाले हैं, धमकी दे रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बनभूलपुरा पुलिस तलाश में गौजाजाली उत्तर में दबिश देने पहुंची। दबिश के दौरान जब पुलिस टीम वापस लौट रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नाजिम नामक युवक अपने मित्र सुलेमान के साथ स्कूटी पर सवाल होकर बरेली रेाड से शनिबाजार होते हुए अपने घर की ओर जा रहा है। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस टीम चौकस हो गई। कुछ देर बाद स्कूटी सवार आते हुए दिखाई। जब स्कूटी सवारों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने स्कूटी मोड़ कर भागने का प्रयास किया। जिससे स्कूटी रपट गई और दोनों स्कूट सवार नीचे गिर गए। पुलिस कर्मी पास पहुंचे तो दोनों को शक के आधार पर पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ हुई तो एक ने अपना नाम नाजिम पुत्र मिद्दन निवासी गौजाजाली उत्तर निकट हिमालया स्कूल बनभूलपुरा और दूसरे ने अपना नाम सुलेमान पुत्र साबिर निवासी गौजाजाली उत्तर निकट हिमालया स्कूल बनभूलपुरा बताया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो अदद तमंचे और छः जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने स्कूटी की डिग्गी खोली तो उसमें तीन प्लेटे बरामद हुई। जो किसी वाहन की चेसिस लग रही थी। जब दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि ये चेसिस उन वाहनों की हैं जिन्हें उन्होंने कटवा दिया था। उपरोत्तफ़ चेसिस प्लेटो की जांच की जा रही है। अभियुत्तफ़ के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई कृपाल सिंह, मनोज यादव, परवेज खान, अमनदीप सिंह, मुन्ना सिंह रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.