अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर जेसीज ने लहराया परचम 

0

रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर 23 जून को उत्तराखण्ड स्टेट ओलम्पिक संघ के द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ऊधमसिंहनगर के जेसीज पब्लिक स्कूल के करन मदान, दिव्या शर्मा ने उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान एवं नियति खनी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया है। चयनित क्रिया-कलाप की वीडियो को ओलम्पिक दिवस 2020 की डॉक्यूमेंट्री में स्थान दिया गया है। साथ ही उत्तराखण्ड स्टेट ओलम्पिक संघ के ऑफीशियल फेसबुक पेज पर प्रकाशित भी किया गया। ओलम्पिक संघ ने खेल क्रिया-कलापों की 30 सेकेण्ड से डेढ़ मिनट तक की वीडियो वाट्सएप के माध्यम से आमंत्रित की थी। इसमें खेल के अलावा पेंटिंग, कविताएँ, लेख और वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जागरूकता संदेश भी आमंत्रित थे। खेल वर्ग में देहरादून निवासी इंडियन बॉलीबाल टीम के कप्तान रहे रवि नायक तथा उनके निर्देशन में गठित टीम में 13 सर्वश्रेष्ठ खेल वीडियो का चयन किया, जिसमें जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के करन मदान व दिव्या शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जेसीज की ही नियति खनी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया।  विद्यालय प्रबन्धन समिति केे महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों की प्रतिभा और कौशल को निखारने का हरसंभव प्रयास करता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी चहुँमुखी विकास के अवसर प्राप्त होते हैं। विद्यालय भविष्य में भी इसी तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय के प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.