आटो रिक्शा चालकों की हो रही फजीहत

0

आटो रिक्शा चालकों की हो रही फजीहत
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। जिलाधिकारी के आदेश पर हल्द्वानी शहर में अब टैंपो, ई रिक्शा आदि को चलाने की छूट प्रदान तो कर दी गई है। अब समस्या यह है कि टेंपो वालों को एक ही सवार लेकर जाना है। ऐसे में वे ग्राहक से जब निर्धारित रेट से अधिक पैसे मांग रहे थे तो रिक्शे आटो में बैठने वाले बिदक जा रहे हैं। इस कारण टेंपो वालों का तेल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है। हल्द्वानी के फतेहपुर से हल्द्वानी के रिक्शे वाले 200 रुपये मांग रहे हैं। आटो वालों की मजबूरी है उन्हें आना भी है और जाना भी। ऐसे में दो सौ रुपये में कोई बैठने को तैयार नहीं है। इस कारण अधिकांश आटो खाली नजर आए। वे सवारी को लेकर इधर-उधर भटकते रहे। इस कारण उनका तेल भी खर्च हो गया और आमदनी भी नहीं हुई। कई आटो चालकों ने कहा कि ऐसी छूट देने से क्या लाभ। जब सवारियां ही नहीं बैठानी हैं। अब वे घर पर ही रहेंगे। जब पूरी सवारी लेकर जाने की छूट मिलेगी उसके बाद ही घर से निकलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.