अयोध्या नगरी में निकली देवी-देवताओं की पौराणिक खंडित मूर्तियां

अवशेषों में कई पुरातन काल की मूर्तियां,खंभे, शिवलिंग,कलश और चैखट शामिल

0

अवशेषों में कई पुरातन काल की मूर्तियां,खंभे, शिवलिंग,कलश और चैखट शामिल
अयोध्या (उद ब्यूरो)। अयोध्या में श्री राम मन्दिर के निर्माण के लिये चल रहे खुदायी के दौरान कई देवी देवताओं की पौराणिक खंडित मूर्तिया सहित कई पुरातन सामान निकला है। जिसके चलते हिंदुओं की आस्था का स्थान अयोध्या फिर चर्चाओं में आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कराए जा रहे समतलीकरण कार्य के दौरान अनेक धर्मिक कलात्रियों से सुसज्जित प्रतीमायें एवं हिदुओं के धार्मिक देवी देवताओं से संबंधित अनेक ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं। इन अवशेषों में कई पौराणिक काल की मूर्तियां,खंभे, शिवलिंग,कलश और चैखट शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट को देखते हुए इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अब तक जहां-जहां खुदाई हुई है, वहां से और आसपास की जगहों से देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश, कलाकृतियां आदि चीजें निकली हैं। रामजन्मभूमि परिसर में खुदाई का काम जारी है। चम्पत राय, विमलेंद्र मौहन प्रताप मिश्र, डॉ अनिल मिश्र श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी की मौजूदगी में यह कार्य हो रहा है। चंपत राय के अनुसार  इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है । इन पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संरक्षित किए जाने की भी योजना बन रही है। अवशेषों में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां, अन्य कलाकृतियां के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति प्राप्त हुई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.