इंदिरा का ऐलान,कल बेहड़ के धरने में होंगी शामिल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील बेहड़ के समर्थन में आगे आयें
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृद्येश ने पूर्व काबिना मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ उनके अपने पैतृक गांव मलसा जाने पर प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज करने पर नाराजगी जतायी है। श्रीमती इंदिरा ने जारी बयान में कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने प्रदेश के डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी से वार्ता की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने जानकारी दी है कि वह कल एसएसपी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि श्री बेहड़ का समर्थन करना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह स्वयं समर्थन देने के लिये जायेगी। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या शराब की दुकाने खुलने के कारण भीड़ नही लग रही है?इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन नहीं हो रहा है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के खिलाफ राजनैतिक विद्वेष के कारण मुकदमा लगाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन को विवाद के मामले का समाधान करना चाहिये अन्यथा स्थिति विकराल हो सकती है।