ग्रीन जोन में बोर्ड की शेष परीक्षायें शीघ्र होगी: शिक्षा मंत्री
13 मई को अरविंद पांडे करेंगे अटल-ई जनता संवाद
13 मई को अरविंद पांडे करेंगे अटल-ई जनता संवाद
देहरादून(उदसंवाददाता)। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।श्री पांडे ने कहा कि वह 13 मई को अटल-ई जनता संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्चुअल क्लास के माध्यम से 500 विद्यालयों में यह संवाद होगा। संवाद के माध्यम से पंचायतों और शिक्षा व्यवस्था की समस्याओं की जानकारी ली जायेगी और विभागीय अधिकारियों की समस्याओं का भी समाधान करेंगे। वर्चुअल क्लॉस वाले स्कूलों में कुछ स्कूलों के अभिभाक संघ के पदाधिकारी और कुछ पंचायत प्रतिनिधि और सामजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को ग्रीन जनपद वाले जिलों में जांचने के निर्देश दिए हैं। दो-तीन दिन के भीतर कापियां जांचने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जो बोर्ड की बची परीक्षाएं होनी रह गई हंै, उनको लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।