जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश तेरा नाम रहेगा

0

अल्मोड़ा(उद सहयोगी)। उत्तराखंड के जांबाज शहीद दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैत्रिक गांव लाया गया जहां सैन्य सम्मान के साथअंतिम सलामी दी गई।सेना के वाहन में सड़क मार्ग से भनोली तहसील के मिरगांव निवासी लांस नायक दिनेश सिंह गैड़ा का पार्थिव शरीर मंगलवार को बरेली से अपने पैतृक गांव मिरगांव, अल्मोड़ा पहुंचाया गया। यहां स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद की मां तुलसी देवी, बहन ममता और फौजी पिता नायब सूबेदार गोधन सिंह गैड़ा के करुण क्रंदन से साथ आए जवान और गांव वाले भी रो पड़े। इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश तेरा नाम रहेगा… नारे से आसामान गूंज उठा। इस दौरान सभी लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं आज उनका पार्थिव शरीर बरेली से उनके पैतृक गांव के रामेश्वर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना का काफिला और ताबूत को देख गांव वालों ने जब तक सूरज चांद रहेगा दिनेश तेरा नाम रहेगा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जानकारी मिली है कि शहीद दिनेश इसी महीने घर आने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के कारण नही आ पाए और अब वो तिंरगे में लिपटे पहुंचे। हंदवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए कर्नल, मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए थे जिसमे अल्मोड़ा के लांस नायक दिनेश भी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.