वनभूलपुरा में 2779 लोगों का किया परीक्षण

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बनभूलपुरा क्षेत्र को पुलिस ने चार सेक्टरों में बांटकर सील कर दिया है। यहां की 28 गलियों के रास्ते को बंद किया गया है। यहां 72 घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां सिर्फ चोरगलिया रोड को बंद से मुक्त रखा गया है। बनभूलपुरा क्षेत्र में पांच जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने और उनके संपर्क में आए 63 लोगों के मिलने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई थी। इस पर पुलिस प्रशासन ने दो दिन तक मंथन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सर्वे करने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को लाइन नंबर 17 से लेकर मलिक का बगीचा क्षेत्र को सील कर दिया था। इसके बाद एसएसपी एसके मीणा ने प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक की और मंगलवार सुबह से बनभूलपुरा की ओर जाने वाली बरेली रोड, शनि बाजार रोड मंगल पड़ाव सहित 28 गलियों और सड़कों को सील किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि लाइन नंबर 16 और नई बस्ती को सील घोषित कर दिया गया है। टीम बनभूलपुरा के संवेदनशील स्थानों में गई। घर-घर जाकर लोगों के टूर से आने जाने की जानकारी जुटाई। बनभूलपुरा क्षेत्र की आबादी 70 हजार के लगभग है। इसके लिए 8 सब इंस्पेक्टर और 30 सिपाही सुरक्षा में लगे हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने अभी तक 415 परिवारों के 2779 लोगों का परीक्षण किया है।

पुलिस की चेतावनी के बाद 12 जमातियों ने किया सरेंडर

हल्द्वानी। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात से लौटै 12 और जमातियों ने पुलिस की चेतावनी के बाद गत रात्रि सरेंडर कर दिया। पुलिस ने सभी को क्वारंटीन में भेज दिया है। डीजीपी के निर्देश पर बनभूलपुरा पुलिस ने सोमवार को मुनादी कराई थी कि यदि जमात का कोई व्यक्ति घर पर मौजूद हे तो सामने आ जाए। सामने नहीं आने पर पुलिस उसे ढूंढ निकालेगी और गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस की चेतावनी का व्यापक असर हुआ। 12 जमातियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया। जमातियों का कहना था कि वे लाकडाउन से पहले आ गए थे। इस बीच उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई। पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद जमातियों को अंजुमन होटल में क्वारंटीन में रखा है। इसके पहले एक अप्रैल को पुलिस ने मुरादाबाद के 12, फिरोजाबाद के 18, दिल्ली के 12, ओडिशा के 10, अमरोहा के 11 जमातियों को पकड़कर बागजाला स्थित क्वारंटीन सेंटर में रख दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.