दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन
किच्छा(उद संवाददाता)। देश जहां कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दवा से ज्यादा बेहतर सोशल डिस्टेन्स को मान रहा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के बड़े माॅल स्वामी सहित क्षेत्र की जनता इस नियम को धता बताते हुए खरीदारी करने को आमादा है। जो कहीं न कही प्रशासन की तथा माॅल स्वामियों की कार्य प्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। विदित हो कि क्षेत्र की जनता को घरेलू सामान की जरुरत को ध्यान मंे रखते हुए क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए क्षेत्र के ईजीडे, बेस्ट वैल्यू सहित खाद्य सामग्री की दुकानांे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी ओर क्षेत्र की जनता तथा दुकान स्वामियांे सहित माॅल स्वामियों से प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने के लिए दिशा निर्देश दिये गये परन्तु लाॅक डाउन के लगभग 11 दिनो के बीत जाने के बाद भी दुकानों के सामने तथा माॅल में ग्राहको की भीड़ को काबू करने के लिए इस ओर व्यापारियों तथा माॅल स्वामियों द्वारा कोई कठोर कदम नही उठाये जा रहे है। जिसने इन व्यापारियों की कार्य प्रणाली सहित प्रशासन की कार्य प्रणाली को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है।
स्टोर में ग्राहको की सुविधा के लिए सभी प्रकार से ध्यान रखा गया है, साथ ही सोशल डिस्टेनस के लिए स्टोर के मुख्य द्वारा पर गार्ड को तैनात किया गया है जिससे स्टोर में अधिक भीड़ न हो तथा बिलिग काउंटर को दो अलग-अलग स्थानो पर स्थापित किये गये है।
मोहम्मद तैय्यब मलिक, बेस्ट वैल्यू अपनी दुकान
स्टोर में तीन बिलिंग काउंटर लगाये गये हैं तथा ग्राहकों में डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए बिलिग काउंटर के आस-पास का ऐरिया खाली कर दिया गया है। साथ ही सभी को दिशा निर्देशित किया जा रहा है। परन्तु ग्राहकों द्वारा पूरा सहयोग न दिये जाने से इस प्रकार की समस्या आ रही है।
रितेश मेंनेजर ईजीडे, किच्छा