संवेदनशील क्षेत्रें में ड्रोन से निगरानी शुरू
हल्द्वानी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद पुलिस प्रशासन ने अब हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी करने का निर्णय ले लिया है। पुलिस प्रशासन ने अब पूरे क्षेत्र को ड्रोन की निगरानी में ले लिया है। एसएसपी के आदेश पर एसआई के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम हल्द्वानी में व बनभूलपुरा क्षेत्र के अलावा मंडी और मंगल पड़ाव क्षेत्र की भी ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सविन बसंल की ओर से संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए लोगों के संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन लाॅकडाउन को लेकर और सख्त कमद उठा सकता है। एसएसपी सुनील मीणा के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने ड्रोन से संवेदनशील बनभूलपुरा समेत मंडी और मंगल पड़ाव क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी है। इसके साथ रूटीन चेकिंग भी बढ़ा दी है। एसएसपी सुनील मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रंांे की निगरानी बढ़ा दी गई है। जरूरी होने पर लोग मास्क लगाकर घर से निकलेंगे।
महिला पुलिस अधिकारी ने ठेली वालों पर भांजी लाठियां
हल्द्वानी। महिला अस्पताल के पास एक महिला अधिकारी ने लाठियां भांजकर ठेली वालों को खदेड़ दिया। इससे वहां हड़कम्प मच गया। जानकारी के मुताबिक महिला अस्पताल के सामने कुछ फल सब्जी के ठेले रोड के किनारे लगे थे तभी एक महिला पुलिस अधिकारी कालाढूंगी चैराहे से महिला अस्पताल की तरफ आयी और आते ही ठेली वालों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी । आरोप है कि कुछ लोगों का सामान भी उक्त महिला अधिकारी ने अपनी गाड़ी में रखवा दिया। ठेली व्यवसायियों का कहना था कि चैकी इंचार्ज मंगल पड़ाव ने सुबह आकर खुद 4 से 5 मीटर की दूरी पर ठेलों को लगवाया था। सुबह शहर कोतवाल खुद भी मौका मुआयना करके गए थे। महिला पुलिस अधिकारी की कार्रवाई से फल सब्जी वालों में भय का माहौल बना हुआ है।