नलों में ‘लाल पानी’आने से मचा हड़कम्प

0

हिमांशु वाष्र्णेय
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बनभूलपुरा व कई क्षेत्रों में दूषित और बदबूदार पानी आने की शिकायत के बाद अब लोगों के घरों में लाल पानी भी आने लगा है। लोग यह मान कर चल रहे हैं कि कहीं किसी जानवर को काटने के बाद उसका खून नलों द्वारा उनके पेयजल संयोजनों तक पहुंच रहा है। इससे क्षेत्र में संक्रामक रोग हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों पूरे देश में कोविड 19 के संक्रमण के कारण लोग भयभीत हैं। ऐसे में लाल रंग का पानी आने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। स्थानीय कई लोगों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार दूषित और खून मिला हुआ पानी नलों द्वारा घरों में आता रहा है। इन दिनों फिर से यह दिक्कत सामने आ रही है। जल संस्थान को इस ओर शीघ्र ही ध्यान देना चाहिए नहीं तो कभी भी भविष्य में महामारी फैल सकती है। बताते चलें कि बनभूलपुरा क्षेत्र की आबादी में अधिकांश लोग कम आमदनी और गरीब तबके के हैं। लाॅकडाउन के चलते उन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर लोगों का काम बंद है और कई लोगों को तो खाने के भी लाले पड़ गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते लोग और भी भयभीत हो रहे हैं। कुछ लोग इसे साजिश के नजरिये से भी देख रहे हैं। प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। लोगों का यह भी कहना है कि शायद जल संस्थान ने दवा डाली हो, लेकिन दवा डालने के बाद लाल पानी तो पहले कभी नहीं आया, इस बार क्यों आ रहा है। लोगों के मन में तरह-तरह की शंकाएं भी पनप रही हैं। जल संस्थान के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो अधिकारियों का कहना है कि उनके पास अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आएगी तो लाइनों को चेक कराया जाएगा। अधिकारियों का लाल पानी आने वाली बात पर कहना था कि दवा डालने के बाद पानी का रंग लाल नहीं होता है कुछ गंध दवा की जरूर आती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.