सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस सख्त,पब्लिक बेपरवाह

मजदूर मजलूम बेसहारा परिवारों की मदद को लगातार बढ़ रहे हाथ,कालाबाजारी निरंकुश

0

मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत करते हुए प्रशासन पब्लिक के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर लगातार हाथ पैर मार रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे। हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में समस्या बेहद भयावह हो सकती है। रोजाना की भांति आज भी लाॅक डाउन में प्रशासन ने अपराहन 1बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए ढील दी। सब्जी मंडी अथवा किराने की दुकानों पर खरीदारी करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस को दरकिनार करते देखा गया। हालांकि सब्जी मंडी के अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात पुलिस के जवान ऐसे लोगों पर लगातार नजर बनाए रहे जो सोशल डिस्टेंस को तवज्जो नहीं दे रहे लेकिन इसके बावजूद भी बेपरवाही यहां खुलकर देखी जा रही है। कोतवाली तथा पुलिस चैकियों के सामने राशन पाने वालों की होड़ लगी है। पुलिस द्वारा निर्धन परिवारों के अलावा मजदूर मजलूम बेसहारा लोगों को लगातार राशन तथा खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। पुलिस ने बाकायदा निर्धन परिवारों की लिस्ट तैयार की है इसके अलावा पुलिस के पास ऐसे भी लोगों के डिटेल्स हैं जो दाने-दाने को मोहताज हैं। पुलिस का मानना है कि निश्चित दूरी बनाकर यदि लोग आवश्यकतानुसार अपनी जरूरतों की पूर्ति करते हैं तो यस देश हित में अच्छा होगा। यहां बता दें कि कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए पुलिस रंच मात्र भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर खास नजर बनाए हुए हैं जो कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को मजाक में ले रहे हैं। गौरतलब यह भी है कि पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद यहां निर्धारित समय के बाद भी तमाम दुकानें खुली देखी जा रही हैं तो वहीं गली मोहल्लों में नियम कायदों को ताक पर रखकर खुली दुकानों पर मनमाने दाम वसूल किया जा रहा है। किराने की दुकानों पर चल रही कालाबाजारी को प्रशासन द्वारा गंभीरता से ना लिए जाने के कारण लोगों में आक्रोश है।

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन नामजद

काशीपुर(उद संवाददाता)। लाॅक डाउन के दरमियान कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने तीन और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मोहल्ला टांडा उज्जैन निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण सुशील यादव पुत्र हरीश यादव तथा रामनगर वन जसपुर निवासी रिहान पुत्र असगर अली लाॅक डाउन के दौरान चाय मिठाई जलेबी व समोसे की अलग-अलग स्थानों पर गैर कानूनी ढंग से बिक्री करते हुए जानबूझकर संक्रमण को बढ़ावा देते पाए गए । पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पारित आदेशों के उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करता यदि कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.