पीएसी कर्मियों ने गरीब असहायों को वितरित किया भोजन
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन में गरीब असहायों को भोजन मुहैया कराने के लिए पीएसी कर्मी आगे आये हैं। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लाॅकडाउन घोषित किया गया है। लाॅकडाउन को आज नौ दिन बीत चुके हैं। इस बीच पुलिस प्र्रशासन के साथ ही तमाम सामाजिक संस्थायें गरीब जरूरतमंदों को राशन और भोजन उपलब्ध करा रही हैं। इसी के तहत बृहस्पतिवार को 46वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सुखवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में पीएसी कर्मियों ने भूखे असहाय गरीब जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लाॅकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। सेनानायक सुखवीर सिंह ने कहा कि गरीब जरूरमतंदों की मदद के लिए पीएसी की ओर से प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।