आवश्यक वस्तुओं की हो रही कालाबाजारी

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के दौरान कुछ व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की खुलेआम कालाबाजारी करते देखे जा रहे हैं वही निर्धारित समय के बाद भी विभिन्न स्थानों पर दुकानें खोलकर लोगों द्वारा धड़ल्ले से सामानों की बिक्री की जा रही है। ज्ञातव्य है कि सब्जी फलों के जो ठेले मोहल्ले में फेरी के लिए अधिकृत किए गए हैं उन पर कोई रेट लिस्ट आदि चस्पा नहीं है यही कारण है कि सब्जी विक्रेता ग्राहकों से मनमाना दाम वसूल कर रहे हैं। अधिकारियों से फोन करने पर वह फोन नहीं उठाते। किराने की दुकानों पर भी रोजमर्रा के सामानों के दाम आसमान छूने को तैयार हैं। दुकानदारों से इस बाबत शिकायत करने पर उनका कहना है कि सामान ऊपर से ही महंगा मिल रहा है । इसी तरह दढ़ियाल रोड पर गैस गोदाम के समीप सरकार की सभी आदेशों को पलीता लगाते हुए फल कारोबारी ठेले पर फल बेचते देखा जा रहा है। ढकिया गुलाबो रोड छीना फार्म से छोटे गुरूद्वारे की ओर जाने वाली रोड पर काॅलोनी में पूरे दिन खुलने वाली किराने की कुछ दुकानों पर सामान मनमाने रेट पर बेचे जाने की खबर है। स्वास्थ्य सुरक्षा के नाम पर सड़कों पर फड़ लगाकर घटिया सैनिटाइजर और मास्क बेचे जा रहे हैं। इस बारे में प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई गाइडलाइंस नहीं है।

लाॅक डाउन में भी बिक रही शराब

काशीपुर। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में लाॅक डाउन का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में छीना फार्म के समीप शाम को खेतों की ओर सैकड़ों की तादाद में लोग सैर सपाटा करते देखे जा सकते हैं। इसी तरह गली मोहल्ले की सड़कों पर देर रात तक लोगों को टहलते हुए घरों के बाहर कुर्सी लगाकर बैठे भी देखा जा सकता है। सूत्रों की माने तो उक्त स्थान पर एक कारोबारी कानून की आंख में धूल झोंक कर जहरीली कच्ची शराब की बिक्री भी कर रहा है। 4 दिन पूर्व पुलिस ने उक्त कारोबारी को कच्ची शराब के साथ पकड़ा था। कानून की चुंगल से छूटने के बाद शराब तस्कर लोगों को फोन पर जहरीले शराब पहुंचाने का काम करता बताया जा रहा है। इसी तरह जानकारों की मानें तो दढ़ियाल रोड रेलवे क्राॅसिंग के समीप एक सड़क छाप होटल तथा उससे सटे किराने की दुकानों पर भी देसी शराब का पव्वा डेढ़ सौ रुपए में बेचने की खबर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.