राशन और बसें न मिलने से लोगों की हो रही फजीहत
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के चलते राशन और बसे न मिलने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी वहीं अस्पतालों में भी रोगियों की लम्बी कतारे लगीं हुई हैं। हालांकि नगर निगम की टीम जगह-जगह सेेनेटाईजर का छिड़काव कर रही है। लाॅकडाउन के चलते सुबह 7 से 1 बजे तक राशन की दुकानें खुलने का समय है लेकिन पुलिस प्रशासन ने 50 से अधिक मंगल पड़ाव स्थित राशन की दुकानें बंद करा दी। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रोडवेज पर भी लोगों की काफी भीड़ एकत्र रही। लोग अपने घरों को जाने के लिए बसों का इंतजार करते रहे। रोडवेज इंचार्ज रविशंकर कापड़ी ने बताया कि बसें नहीं आ जा रहीं। लेकिन प्रशासन ने जो बसें उपलब्ध कराईं हैं उससेे लोगों कोे घरों में भेजा जा रहा है। बेस अस्पताल मंे भी रोगियो की लम्बी कतारें लगी हुईं हैं जिससे सक्रंमण का खतरा बना हुआ है। हालांकि नगर निगम की टीम वार्ड और मोहल्लों में सेनेटाईजर का छिड़काव कर रहे हैं। होमगार्ड भी जगह-जगह ड्यूटी दे रहे हैं। सामाजिक संस्थानों से जुड़े लोगों ने लोगों के लिए खाने पीने का इंतजाम किया है।