पुलिस कर्मियों ने गरीबों को वितरित किया राशन
नानकमत्ता/हल्द्वानी(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चलते थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð की संयुक्त टीम ने लॉक डाउन के दौरान नानकमत्ता क्षेत्र के गुरु नानक कॉलोनी, दहला रोड नानकमत्ता अस्पताल के पास, नानकमत्ता मंडी, पचपेड़ा भट्टðा, बंगाली कॉलोनी आदि स्थानों पर गरीब व जरूरतमंदों को लगभग 80 परिवारों में 50 किलो दाल 200 किलो आटा 200 किलो चावल वितरित किया।। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने कहा कि करोना संक्रमण को लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही शहर में दवाई का छिड़काव भी किया जा रहा है, उन्होंने लोगों को घरों से बाहर निकलने की अपील की और करोना वायरस के लिए लोगो को जागरूक भी किया। उन्होंने बिना वजह बाइक पर घूमने वालों का चालान भी काटा और व्यापारियों को सख्त निर्देश भी दिए कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रोहित चैधरी, महिपाल सिंह, मनोज बोरा, हेमचंद फुलारा, नवनीत कुमार, प्रकाश आर्य आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
हल्द्वानी- कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में गरीब व मजदूर वर्ग के लोग भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। जिसको लेकर पुलिस ने उनकी सहायता की। कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत और बैलपड़ाव चैकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने अकेले निवास कर रहे बुजुर्गों और गरीबों को आटा, चावल व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि आगे भी उन्हें राशन उपलब्ध कराया जायेगा। वहीं वनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने भी आंवला चैकी के अन्तर्गत रह रहे 9 गरीब व निर्धन परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करायी। उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने कहा कि ऐसे में गरीब लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।