लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एक्शन में आई पुलिस

पुलिस ने लाठियां फटकार लोगों को खदेड़ा, जगह जगह पुलिस बल तैनात, लोगों सेे घरों में रहने की अपील

0

रूद्रपुर/लालपुर/हल्द्वानी/काशीपुर (उद संवाददाता)। कोरोना वायरस को लेकर 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन के जनता कफ्र्यू की अपील की थी। जिसके तहत पूरे देश ने इसे समर्थन दिया था और 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दौरान अपने घरों में रहे थे। गत रात्रि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की यदि कोरोना वायरस से निपटना है तो सम्पूर्ण देश के लोगों को सहयोग करना होगा और 21 दिनों के लिए अपने आप को घरों में लॉकडाउन करना होगा। जिसके लिए पीएम मोदी ने राज्य सरकारों को भी कड़े कदम उठाने के निर्देश दे दिये हैं। आज प्रातः 7 से 10 बजे तक राशन और सब्जी की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। जैसे ही समय सीमा समाप्त हुई तो सड़कों पर चारों तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आने लगी। बावजूद इसके कुछ लोग बाईकों से सड़कों पर घूमते नजर आये जिन्हें पुलिस ने लाठियों से फटकार कर घर भेज दिया। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया और पुलिस कर्मियों ने लाउड स्पीकर के जरिये भी लोगों से घरों में रहने की अपील की। कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है जिसके चलतेे 21 दिन के लिए पूरे देश में अघोषित कफ्र्यू लगा दिया गया है। इस लॉकडाउन में पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी, स्वास्थ्य सेवाओं को बाहर रखा गया है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर, बैंक, डॉक घर, एटीएम खुले हैं वहीं राशन और सब्जी की दुकानों को भी खोलने के लिए समय सीमा तय की गयी है कि प्रातः 7 से 10 बजे तक ही यह दुकानें खोली जायें। शहर की विभिन्न कालोनियों में इन दुकानों पर लोगों का हुजुम उमड़ा नजर आया और लोगों नेे जमकर खरीददारी की। लेकिन 10 बजे के बाद सभी अपने घरों में कैद हो गये। इस दौरान कुछ दुपहिया और कुछ चैपहिया वाहन चालक सड़कों पर घूमते नजर आये तो पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की। कई दुपहिया वाहन चालकों को पुलिस नेे जमकर लठियाया और चैपहिया वाहन चालकों से पूछताछ के बाद ही उन्हें जाने दिया। कुछ वाहनों का पुलिस ने चालान भी किया। वहीं लालपुर चैकी प्रभारी ललित मोहन रावल ने सड़कों पर घूम रहे 11 दुपहिया वाहन व 4 चैेपहिया वाहन सीज कर दिये। इसकेे अलावा 10 बजे के बाद जो दुकाने खुली हुईं थी उनका चालन काटा गया। इससेे व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस की कार्यवाही के बाद सभी ने दुकानें बंद कर ली। पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को लाठियां फटकार कर घर भेजा। हल्द्वानी-यहां भी लॉकडाउन का असर देखने को नजर आया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसएसपी सुनील मीणा, एएसपी अमित श्रीवास्तव, कोतवाल संजय कुमार पुलिस बल के साथ नजर आये। उन्होंने ने मंगलपड़ाव, रामपुर रोड, मुखानी, तिकोनियां, तीन पानी सहित शहर की विभिन्न कालोनियों का निरीक्षण किया और जो बाईक सवार सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे थेे उन्हें लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया। पुलिस ने सिंधी स्वीट्स, नानक स्वीट्स और स्टैंडर्स स्वीट्स की दुकानें खुलने पर उनका चालान कर दिया। पुलिस प्रशासन ने सख्त हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले। यदि कोई घरों से बाहर निकलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। काशीपुर-लॉक डाउन के दौरान प्रशासन द्वारा घरों में रहने की हिदायत के बावजूद जो लोग सैर सपाटा करते पाए गए पुलिस ने उन्हें दबोच कर आदेशों की अवहेलना के आरोप में चालान कर दिया। पुलिस के बदले तेवर को देखते हुए लोग घरों में कैद रहे। उधर आबादी वाले मोहल्लों में चोरी-छिपे कुछ लोगों द्वारा जरूरी वस्तुओं को मनमानी रेट पर बेचे जाने की खबर रही। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के बढ़ते प्रभाव को कम करने की नियत से समूचे देश को 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा के बाद से प्रशासन अघोषित कफ्र्यू को लेकर लेकर और भी सख्त हो गया गया। अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अवहेलना करने वाले लगभग तीन दर्जन लोगों को पुलिस ने दबोच कर सघन पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक रामनगर रोड पर हीरो शोरूम के पास मोहल्ला श्याम पुरम निवासी बबलू पुत्र रमेश तथा सोनू पुत्र श्रीपाल अकारण घूमते पाए गए। इसी तरह लॉक डाउन में घरों में रहने की बजाय सार्वजनिक स्थानों पर तफरी करते हुए नेहा गैस एजेंसी के समीप जयप्रकाश पुत्र किशनलाल, कटोरा ताल नई बस्ती निवासी शादाब पुत्र अब्दुल हमीद, महेशपुरा निवासी विनोद पुत्र जगन्नाथ, मोहल्ला थाना साबिक निवासी आरिफ पुत्र नईम अहमद, आवास विकास निवासी अंकित कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार, मोहल्ला किला निवासी प्रद्युम्न कुमार पुत्र सुरेश कुमार तथा यहीं के बंटी सैनी पुत्र चंद्रपाल, पूरनपुर जसपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह तथा यहीं के योगेंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह, सुधीर कुमार, किरणपाल, ग्राम कचनार गाजी निवासी देवेंद्र शर्मा पुत्र बाबूराम, मोहल्ला महेशपुरा निवासी विनीत पुत्र रामकिशन यहीं के अजय कुमार पुत्र रामकिशन, नई सब्जी मंडी निवासी सागर सिंह पुत्र बलकार सिंह, मोहल्ला बांसफोडान निवासी इरशाद पुत्र खलील, नई बस्ती कटोराताल निवासी कमर मिर्जा पुत्र केसर मिर्जा यही के नासिर पुत्र यूनुस, शिव नगर आगरा उत्तर प्रदेश तथा हाल मोहल्ला कवि नगर नगर निवासी एन सिंह पुत्र सुखबीर सिंह, ढकिया गुलाबो टांडा उज्जैन निवासी रूद्र प्रताप कठैत पुत्र धन सिंह कठैत तथा नरेंद्र बहादुर कुमार पुत्र वीर बहादुर कुमार, कुमाऊं कॉलोनी निवासी मोहम्मद आसिम पुत्र मोहम्मद सद्दीक यही के सैफ अली खान पुत्र मौलीन, लक्ष्मीपुर पट्टðी निवासी इंद्रजीत सैनी पुत्र लखन सिंह, जसपुर खुर्द निवासी सिद्दिन राठी पुत्र मलखान सिंह एवं रामदेव नगर बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र सूरज सिंह को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद उनका धारा 188ध्269 आईपीसी के अंतर्गत चालान कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.