सुचारू रूप से चल रहा है रूद्रपुर बाजार

कभी सब्जी मण्डी तो कभी बाजार बंद की फैल रही अफवाहें

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस को लेकर तरह तरह की अफवाहों से लोग भ्रमित हो रहे हैं लेकिन ऐसे कठिन समय में सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है और किसी भी अफवाह में आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रूद्रपुर का बाजार फिलहाल सुचारू रूप से चल रहा है और किसी भी खाद्य पदार्थ की कमी नहीं है। ऐसे में जल्दबाजी में खाद्य पदार्थों की जमाखोरी न करें और कोरोना वायरस के बचाव के चलते भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से अपना बचाव करें।  पिछले कुछ समय से देश ही नहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल गया है। देश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पाये गये हैं। हालांकि अन्य देेशों की अपेक्षा भारत देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बेहद नगण्य है। देश की सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए तत्काल प्रभाव से देशव्यापी व्यापक प्रबंध किये हैं। जगह जगह चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी है और आइसासेलेशन वार्ड बना दिये गये हैं। लगातार कोरोना ावायरस से बचाव के लिए देश के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गतरात्रि भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सम्बोधन किया। जिसमें मुख्यतः उन्होंनंे कहा कि 22 मार्च को प्रातः 7 से 9बजे तक जनता कफ्र्यू है जिसका उद्देश्य जनता का स्वविवेक है जिसके तहत देश की जनता कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक दिन के लिए स्वयं को घरों में रखे ताकि भीड़ जगह जगह एकत्र न हो पाये और इस एक दिन के जनता कफ्र्यू का प्रभाव किस हद तक कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करता है यह आंकलन लगाया जायेगा। ऐसे में देश की जनता को प्रधानमंत्री के इस अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए और 22मार्च को जनता कफ्र्यू के तहत प्रयास करना चाहिए कि वह अपने घरों से न निकलेें और घरों में ही रहें तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में जो भी चिकित्सक, प्रशासन, मीडियाकर्मी, संस्थान व जनप्रतिनिधि बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं उनके सम्मान में शाम  5 बजे ताली अथवा थाली बजाकर उनका हौसला बढ़ायें क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव अब सबसे बड़ी जागरूकता है और इसमें सभी लोगों को मिलजुलकर साथ देना होगा। हालांकि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं जिसके तहत लोग अनावश्यक रूप से खाद्य पदार्थों की खरीददारी कर रहे हैं जिसकी हाल वक्त में कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि देश भर में खाद्य पदार्थों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी इसलिए प्रत्येक नागरिक कपूर्व की भांति ही अपने घरों में खाद्य पदार्थों को रखें और अनावश्यक रूप से राशन की दुकानों व अन्य जगहों पर भीड़ न लगायें। रूद्रपुर का बाजार भी सुचारू रूप से खुला रहेगा। हालांकि जनता कफ्र्यू के चलते 22मार्च को उद्योग व्यापार मंडल ने अपना सहयोग दिया है जिसके चलते संभवतः 22 मार्च को रूद्रपुर बाजार बंद हो सकता है लेकिन इसके अलावा बाजार सुचारू रूप से व्यवस्थित रहेगा। ऐसे में रूद्रपुर की जागरूक जनता सचेत रहे और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे। कोरोना वायरस से बचाव का यही उपाय है कि वह समय समय पर हाथ धोते रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.