लकड़ी तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। गश्त के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 25 कुंटल खैर की लकड़ी को बरामद की है। लकड़ी तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर भी किया लेकिन पुलिस टीम के बुलंद हौसलों के चलते लकड़ी तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकलने में कामयाब हो गए। पुलिस लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह तड़के करीब 2ः30 सकेनिया पुलिस चैकी के उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट, सिपाही विवेक कुमार एवं राकेश कुमार के साथ कनकटा रोड पर गश्त पर थे। इस बीच पुलिस टीम को कुछ बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए जिनके पीछे खैर की लकड़ी के गिल्टे बंधे हुए थे। पुलिस टीम का रोकने का इशारा करने पर जब बाइक सवार नहीं रुके तो सिपाही विवेक कुमार ने साहस दिखाते हुए एक बाइक सवार को लात की टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया, जिससे हर बढ़ाएं एक लकड़ी तस्कर ने पुलिस टीम पर फायर किया जिससे पुलिस कर्मियों मैं अपने आप को बचाया और लकड़ी तस्करों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी और घटना के बारे में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह को सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत और अन्य पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लकड़ी तस्कर बाइकें छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 6 बाइकों पर ले जाई जा रही करीब 25 कुंटल खैर की लकड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में लकड़ी तस्करों के निकटवर्ती ग्राम कलकत्ता का होना प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में पीपली वन क्षेत्र की अंबरपुर एवं आर्य नगर बन चैकी के वन कर्मचारियों को भी थाने तलब कर लकड़ी के बारे में जानकारी जुटाई गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी की जा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.