रुद्रपुर में मिला कोरोना का संदिग्ध मरीज

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज जिला चिकित्सालय में ओपीडी के दौरान पहुंचा जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. एमके तिवारी ने बताया कि आज ओपीडी के दौरान खांसी बुखार से पीड़ित एक मरीज जिला अस्पताल पहुंचा है। हालांकि इस मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है ऐहतियातन उसका ब्लड चेक कर उसका सैम्पल लिया गया है। मरीज को आवश्यक दवाई दी गयी हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो सकती है। मरीज में सामान्य लक्षण होने के चलते उसे सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। बताया जाता है कि उक्त युवक राजस्थान गया था। वहां से आने के बाद बुखार, खांसी, जुकाम के लक्षण दिखायी दिये तो वह तुरन्त जिला चिकित्सालय में अपना चेकअप कराने आ गया। डाॅक्टर तिवारी ने बताया कि बुखार, खांसी, जुकाम होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन लापरवाही भी ठीक नहीं है। यदि किसी को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत है तो वह चिकित्सक से जांच कराये और सावधानी बरते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.