धर्मिक स्थल हटाने को लेकर बनी भ्रम की स्थिति

0

रूद्रपुर,;उद संवाददाताद्ध। किच्छा निवासी सचिन चावला ने कहा कि माननीय न्यायालय ने 29 पफरवरी 2009 के बाद से बने अतिक्रमण की जद में आ रहे धर्मिक स्थल हटाने के आदेश दिये हैं जिसके लिए प्रशासन ने 23मार्च 2020 तक का समय दिया है। लेकिन इसको लेकर प्रशासन ने भ्रम की स्थिति पैदा कर रखी है। उन्होने बताया कि किच्छा क्षेत्रा में 14 ऐसे धर्मिक स्थल हैं जो वर्ष 2009 के पहले से बने हुए हैं। इसके अलावा अन्य शहरों में भी उससे पूर्व के धर्मिक स्थल स्थापित हैं। जिसके साक्ष्य उपलब्ध् हैं। लेकिन प्रशासन ने अतिक्रमण की जद मेें आ रहे सभी धर्मिक स्थलों को हटाने के आदेश दे दिये हैं जो उचित नहीं है। ऐसे में प्रशासन न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। इसके लिए न्यायालय का सहारा लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.