रूद्रपुर में ऐतिहासिक अटरिया मेला एक अप्रैल से

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। 1 अप्रैल से चैत्र अष्टमी के शुभ अवसर पर अटरिया मेला प्रारम्भ हो जायेगा जिसके संबंध में मंदिर कमेटी व मेले की व्यवस्था को देख्ेाने वाले सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें मेले व मंदिर की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। 1 अप्रैल से माता का डोला मंदिर पहुंचेगा और 21 अप्रैल को शिवरात्रि के दिन माता का डोला रम्पुरा अटरिया देवी मंदिर में विराजमान कराकर मेले का समापन किया जायेगा जिसको लेकर एसडीएम को कमेटी की ओर से लिखित में मेले के प्रारम्भ से समापन तक की तिथियों के बारे में अवगत कराया गया। मेयर रामपाल द्वारा मंदिर की सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया जा रहा है और विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा मंदिर प्रांगण में फर्श पर पत्थर लगाने हेतु नपाई का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही पत्थर लगाने का कार्य पूरा हो जायेगा। इसके अलावा मेले से पूर्व तीन नए सुलभ शौचालय पूर्ण होने और मंदिर में रंगाई पुताई को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में महंत माता पुष्पा देवी, सचिव पंकज गौड़, दीपा शर्माद्व सुनीता गौड़, पुरूषोत्त्म अरोरा, किशन सुखीजा, अरशद खां, भोला सुखीजा, राजीव कुमार, फरहत खां आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.