मास्क की कालाबाजारी की शिकायत पर मेडिकल स्टोरों में छापेमारी

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के भय के चलते इन दिनों हल्द्वानी में मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। मेडिकल स्टोर स्वामी 5 रुपये में बिकने वाले मास्क को 30 रुपये तक बेच रहे हैं। आज मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, डीएलए कुमाऊं हेमंत नेगी, औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने रामपुर रोड स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय के निकट के कई मेडिकल स्टोरों में छापामारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर रहमान मेडिकल स्टोर, स्टार मेडिकल स्टोर स्वामी पर कई अनियमितताएं मिली। उनके औषधि खरीद के रजिस्टर भी पूरे नहीं मिले। इस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने तत्काल मेडिकल स्टोर के क्रय -विक्रय पर रोक लगा दी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी डीएलए कुमाऊं हेमंत नेगी ने बेस चिकित्सालय के निकट के पांच मेडिकल स्टोरों में मास्क की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी मेडिकल स्टोर स्वामी मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीएलए हेमंत नेगी ने मास्क और सेनेटाइजर बेचने वाले मेडिकल स्टोर स्वामियों की एक बैठक बुलाई। जिस पर उन्होंने तत्काल निर्देश दिए कि कोई भी मेडिकल स्टोर आम जनता की सुविधा के लिए मास्क, सेनेटाइजर की कालाबाजारी न करें। यदि ऐसा किया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह पूछने पर कि सेनेटाइजर व मास्क की कालाबाजारी रोकने के लिए विभाग क्या कार्रवाई कर रहा है, इस पर डीएलए कुमाऊं हेमंत नेगी ने बताया कि पिछले कई दिनों से मास्क की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर कालाबाजारी रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिस क्षेत्र से जुड़ी शिकायत मिल रही है उन क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के बाद मास्क और सेनेटाइजर के दामों में कमी देखने को मिली है। छापामार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कालाबाजारी रोकने के लिए सभी सर्जिकल दुकानदारों की एक बैठक बुलाकर उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि खरीद बिल से अधिक में मास्क और सेनेटाइजर न बेचें। यदि कोई दुकानदार ओवर रेट लेता पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.