आरएसएस नगर संघ चालक खेड़ा का निधन

मदन खेड़ा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर, तमाम संगठनों ने जताया शोक

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक व जिला व्यवस्था प्रमुख रहे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मदन लाल खेड़ा का गत सायं हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। जिससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन का समाचार पाते ही तमाम लोगों ने उनके निवास स्थान ओमेक्स कालोनी पहुंचकर शोक जताया।दोपहर बाद स्व- मदनलाल खेड़ा का अंतिम संस्कार रामबाग शमशान घाट पर किया गया उनके पुत्रों सुनीलखेड़ा तथा विशालखेड़ा ने मुखाग्नि दी अंतिम संस्कार के समय सैंकड़ो लोगो ने नम आंखों से उन्हें अन्तिम विदाई दी । ज्ञात रहे कि स्व- मदन लाल खेड़ा के बड़े पुत्र सुनील खेड़ा उच्च न्यायालय में डिप्टी जनरल एडवोकेट व भारत विकास परिषद के राष्ट्रीयअतिरिक्त महामंत्री व छोटे पुत्र विशाल खेड़ा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख हैं। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड, राजेन्द्र सीधर, विजय भूषण गर्ग, नील कंठ राणा, सोनू अनेजा, सुरेश गुप्ता, संजय ठुकराल, संजय सिंघल, राजू गाबा, गौतम कथूरिया, अनिल गुप्ता, राजकुमार बिंदल, सुरेन्द्र मिढ्ढा, कीर्ति निधि, भारत भूषण चुघ, राजकुमार फुटेला, मानस जायसवाल, रोहताश बत्रा, भारत विकास परिषद के राकेश तनेजा, संजय अरोड़ा,नरेंद्र खुग्गर, लक्ष्मी नारायण पटवा, सुरजीत सिंह ग्रोवर, नीरू छाबड़ा, राज छाबड़ा, कमलेश मिîक्का, नीरज त्यागी, गौतम कथूरिया, लेखराज जदली, गिरीश जोशी, हरविंद्र सिंह हरजी, सुनील शर्मा, हरीश भट्टð, राकेश चैहान, राजकुमार फुटेला, ओमप्रकाश चावला, ओम प्रकाश अरोड़ा, जसविंदर कौर छाबड़ा, शुभम शर्मा, धीरेंद्र भट्टð, यशपाल घई, अर्चना छाबड़ा, नीलम नरूला, नरेंद्र नरूला, अन्नु छाबड़ा, सरोज तनेजा, मंजू फुटेला, कीर्तिनिधि शर्मा, निखलेश शांडिल्य, संदीप जुनेजा, अभिषेक अग्रवाल, इन्द्रसेन खेड़ा, सविता गर्ग, दिव्या त्यागी, कमल चिलाना, सुरेन्द्र गिरधर, मुहम्मद मेराज डम्पी, डीके मित्तल, वेदांत जुनेजा, उमेश शर्मा, कस्तूरीलाल तागरा समेत तमाम लोग शामिल थे ।
मरणोपरान्त स्व- खेड़ा के नेत्रदान
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ओमेक्स कालोनी निवासी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व नगर संघ चालक व पूर्व जिला व्यवस्था प्रमुख रहे मदन लाल खेड़ा का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके बड़े पुत्र उच्च न्यायालय के डिप्टी एडवोकेट जनरल व भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री सुनील खेड़ा व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख छोटे पुत्र विशाल खेड़ा ने परिवार के संस्कार को ध्यान में रखकर दुख की घड़ी में भी समाज के प्रति अपना दायित्व निभाते हुए नेत्रदान जैसा पुनीत महादान कराने का निर्णय लिया व भारत विकास परिषद के सदस्यों को अपने इस ईश्वरीय सेवा कार्य नेत्रदान की इच्छा को बताया। मुरादाबाद से आयी नेत्रदान की टीम ने रात्रि पहुंच नेत्रदान कराया। अब स्व- मदनलाल खेड़ा के नेत्रों से दो जरूरतमंद लोगो को नेत्र ज्योति प्राप्त होगी। नेत्रदान के समय दोनों पुत्रों के परिवार सहित परिषद के नरेंद्र अरोरा, राजेन्द्र सिधर, बरीत सिंह, सुरजीत सिंह, राकेश तनेजा, राजू गाबा,सुरेन्द्र मिढ्ढा ,कीर्ति निधि सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अपना पूरा जीवन संघ को समर्पित किया स्व-खेड़ा ने
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। अविभाजित नैनीताल जिले में संघ की आधार शिला रखने वाले तथा संघ में विभिन्न दायित्व ग्रहण करने वाले निष्ठावान स्वयंसेवक मदनलालखेड़ा का गत सायं आकस्मिक निधन हो गया कल दोहपर में उन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत महसूस हुई तो उन्हें उनके पुत्रों एडवोकेट सुनीलखेड़ा तथा विशाल खेड़ा ने उन्हें मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती किया गया जँहा इलाज के दौरान उन्होंने प्राण त्याग दिए । आजादी के बाद पश्चिमी पंजाब से विस्थापित होकर उनका परिवार गदरपुर के निकट ग्राम सरदारनगर में बस गया 1980 में वे रुदपुर आ गए। स्व- खेड़ा बचपन से संघ से जुड़ गए थे और आजीवन संघ के साथ जुड़े रहे और संघ को मजबूत करने के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आपातकाल के दौरान उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करते हुए युवाओं को प्रेरणा दी। उत्तरप्रदेश लोकतन्त्र सेनानी संघ के महासचिव एडवोकेट सुभाष चंद्र छाबड़ा ने कहा स्व- खेड़ा संघ के मजबूत सिपाही थे। उन्होंने कभी किसी पद की मांग नहीं की ओर निस्वार्थ भाव से राष्ट्रकार्य में लगे रहे श्री रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान भी उन्होंने अहम योगदान दिया। जिला बार एसोसिशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय ने कहा स्वर्गीय खेड़ा एक आदर्श शख्सियत के मालिक थे जो लोगों को अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिये प्रेरणा देते थे। शासकीय अधिवक्ता बरीत सिंह ने कहा कि स्व- खेड़ा सभी के अभिभावक थे संघ के प्रति उनकी निष्ठाएं अटल थी। व्यापार मंडल सरपरस्त जगदीश छाबड़ा ने कि कहा स्व- मदन अजातशत्रु थे व्यापार मंडल की मजबूती के लिये भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसे हमेशा स्मरण रखा जाएगा । एस- एस- बी-महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अभिनवछाबड़ा ने कहा के युवाओं ने अपना पथप्रदर्शक खो दिया उन्होंने कहा खेड़ा जी ने नेत्रदान करके हम सभी को राह दिखाई है तथा उनके नेत्र राममंदिर निर्माण को देख सकेंगे जो उनकी इच्छा थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.