किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराये सरकारः बेहड़
16 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर दिया जायेगा धरना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि गत दिनों उत्तराखंड में हुई ओला वृष्टि व भारी बारिश से किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में राज्य सरकार किसानों को तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही ओला वृष्टि व भारी बारिश के कारण किसानो द्वारा बोई गयी गेहूं, मटर, चना आदि की फसलें तबाह हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारी बारिश के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हुई है उसको देख कर तो ऐसा प्रतीत होता है के मानो किसानों को अपनी लागत भी मिलनी मुश्किल है। उन्होंने कहा की किसान का अपने परिवार का भरण पोषण का एक मात्र सहारा उसकी फसल होती है, लगातार हो रही भारी बारिश के कहर ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं जिससे आज पूरे प्रदेश के किसानों पर बहुत बड़ा संकट छा गया है। श्री बेहड़ ने कहा की भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने 6 फरबरी 2017 को समाचार पत्रों में छपे अपने घोषणा पत्र में कहा था कि यदि हमारी सरकार बनी तो किसानो को फसलों के नुक्सान होने पर किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा, आज सरकार के 3 साल बीत जाने के बाद भी सब बिलकुल झूठा साबित हुआ है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार किसानों के प्रति बहुत लापरवाह साबित हुई है। श्री बेहड़ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार सोई हुई है इसको जगाने की जरुरत है। राज्य सरकार को किसानों से कोई लेना देना नहीं है,मात्र चुनावों के समय झूठी घोषणाएँ कर किसानों का वोट हासिल करना ही भाजपा का एक मात्र एजेंडा बन गया है। श्री बेहड़ ने कहा की उत्तराखंड की जनता से डबल इंजन की सरकार बनाने के नाम पर तमाम वायदे किये थे जैसे किसानों की कर्ज माफी,फसली लोन व बिना ब्याज के कर्ज दिया जायेगा। ऐसे सारे वादे डबल इंजन सरकार बनने के बाद खोखले साबित हुये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य में किसान आत्महत्या कर रहें हैं फसलें बर्बाद होने के बाद देश भर में किसानों ने आत्महत्याएँ की है और देश व प्रदेश की डबल इंजन सरकार मूकदर्शक बन तमाशा देख रही है। श्री बेहड़ ने कहा कि 16 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ एक दिवसीय धरना व जिला अधिकारी का घेराव कर भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाया जायेगा।