प्रतियोगिताओं से मिलता है आगे बढ़ने का हौंसलाःपाण्डे
काशीपुर (उद संवाददाता)। खेल मंत्री अरविंद पांडे ने आज दिवंगत छात्र नेता भगवंत सिंह की स्मृति में वेट लिफ्रिटंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। रामनगर रोड स्थित रामलीला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता भगवंत सिंह की स्मृति को ताजा करते हुए भगवंत के असमय निधन को अपूरणीयक्षति बताया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी प्रतियोगिता अंतिम प्रतियोगिता नहीं होती। जीवन में जीत हासिल करने के बहुत मौके आते हैं। तमाम हारों के बाद एक प्रतियोगिता आपको जीत का सेहरा पहना सकती है। खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि मेहनत और लगन ज्यादा जरूरी है जीत हार का कोई महत्व नहीं। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी ने भी संबोधित किया। पूर्व सांसद के सी सिंह बाबा ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के कई जवान भी भाग ले रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी थी। इस मौके पर पूर्व सांसद बलराज पासी, केसी सिंह बाबा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।