यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग करें लघु व्यापारीःसीओ
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सभी लघु व्यापारियों को पुलिस से सहयोग करना चाहिए। यह बात पुलिस क्षेत्रधिकारी अमित कुमार नेअपने कार्यालय में मिलने आये लघु व्यापार एसोसिएशन के शिष्ट मंडल से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी के दबाव में कार्य न कर नियमों के तहत कार्य करती है और जो भी नियमों के विरूद्ध कार्य करता है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाती है। सीओ ने बताया कि पुलिस नाजायज रूप से किसी भी ठेली वाले को नहीं हटाती। इससे पूर्व एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग व महानगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें वेंडिंग जोन का अन्तिम चयन कर फड़ ठेली वालों को वहां स्थानांतरण करने में अपने स्तर से सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन बनते ही शहर से सभी फड़ ठेली व्यवसायी स्वयं हट जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में चैपहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित है लेकिन वाहन बिना रोकटोक प्रवेश कर रहे हैं जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। उन्होंने मुख्य बाजार का भ्रमण कर सीओ से यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने का भी आग्रह किया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष सुभाष रस्तोगी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।