रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन का खेल
काशीपुर(उद संवाददाता)। बेलगाम खनन माफिया ढेला के सीने पर कुदाल चलाकर मोटी रकम के रूप में चांदी काट रहे हैं। गैर कानूनी कारनामा रात के अंधेरे में अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रें की मानें तो खनन की काली कमाई में वर्दी भी हमसाज है। वैसे तो समूचे नगर क्षेत्र में खनन माफियाओं के तार फैले हैं लेकिन टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में तथाकथित ठेकेदारों ने मिट्टðी भरान के नाम पर अब तक सरकार के राजस्व में करोड़ों का चूना लगा दिया। खनन माफियाओं में कुछ ऐसे नाम है जो इलाकाई लोगों के लिए इन दिनों सिरदर्द बन गए हैं। जानकार बताते हैं कि कुछ लोगों के साथ ग्राम सरोवर खेड़ा निवासी आधा दर्जन लोग खनन की गैर कानूनी कार्य में लिप्त हैं। रात के अंधेरे में ढेला नदी से बाकायदा जिम्मेदार अधिकारियों की सरपरस्ती में मिट्टðी खनन कर उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली अथवा डंपरों में नवनिर्मित कॉलोनियों तक ले जाकर खुलेआम भरान करने का काम किया जा रहा है। खासकर ठंडा चैकी क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं का पुरजोर बोलबाला है। खनन माफिया के इशारे पर मिट्टðी से लोड वाहन रात 10बजे से तड़के 5बजे तक सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं। टांडा उज्जैन चैकी क्षेत्र में ढकिया गुलाबो रोड पर छीना फार्म के समीप के आस-पास का इलाका खनन माफियाओं के खास निशाने पर है। यहां निर्मित प्लाटों में लगातार मिट्टðी भराई का काम किया जा रहा है। इसके अलावा ढकिया गुलाब और रोड पर दर्जनों स्थानों समेत दरियाल रोड पर भी खनन माफियाओं की तूती बोल रही है। प्लाटों में फाउंडेशन के बाद यदि किसी से पूछा जाए कि मिट्टðी की भारी भरकम खेत कहां से लाई जा रही है तो शायद इसका माकूल जवाब नहीं मिल सकेगा। खनन माफियाओं की इस काली करतूत से राजस्व को हानि ही नहीं हो रही है वरन गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी तरह मानपुर रोड रामनगर रोड कुंडा थाना क्षेत्र में हरियावाला की आस पास बैल जोड़ी मिस्सरवाला के इलाके में भी बेलगाम खनन माफिया धड़ल्ले से गैर कानूनी कार्य को अंजाम दे रहे हैं। यहां काबिले गौर यह भी है कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में पिछले लंबे समय से व्यापक स्तर पर कानून की आंख में धूल झोंक कर खनन किया जा रहा है।