प्रदर्शन के साथ एलआईसी कर्मियों ने की हड़ताल
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बीमा कर्मचारी संघ के बैनर तले आज भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने पूर्ण हड़ताल कर शाखा द्वार पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष उपदेश सक्सेना व सचिव विपिन की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि उनकी न्यायोचित मांगों का समाधान नहीं ंकिया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। श्री सक्सेना व विपिन ने बताया कि ठेका श्रमिक, संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को समान काम के लिए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू कर न्यूनतम वेतन 21हजार रूपए दिया जाये, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60वर्ष के बाद 10हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाये, बीएसएनएल, एमटीएनएल व एयर इंडिया को साजिश के तहत कमजोर किये जाने पर रोक लगायी जाये। रेलवे, बैंक, बीमा, सड़क परिवहन, कोयला, बिजली, इस्पात व पेट्रोलियम आदि क्षेत्रें के निजीकरण पर रोक लगायी जाये। 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये, सार्वजनिक महारत्नों को बेचने की साजिश बंद हो, ईएसआई की सुविधा सभी प्रतिष्ठानों में लागू की जाये तथा 41 आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के फैसले को वापस लिया जाये। उन्होंने उक्त मांगों के अलावा देश में वर्तमान के माहौल पर भी चिन्ता जतायी तथा देशवासियों से विविधता में एकता को कायम रखने के लिए राष्ट्र को मजबूत करने का आहवान किया। प्रदर्शन करने वालों में राहुल मिश्रा, नैनी गोपाल, अजय, नरेश, अजय सक्सेना, राजीव सिंघल, राहुल आदि सहित तमाम श्रमिक शामिल थे।