नवविवाहिता ने फौजी पति के एटीएम से निकाले 8 लाख
काशीपुर(उद संवाददाता)। शादी के महज एक साल के भीतर नवविवाहिता ने एक व्यक्ति से हमसाज होकर फौजी पति के एटीएम से लगभग 8 लाख रुपयों की रकम समेट ली। वह ससुराल वालों पर लगातार अनर्गल तोहमत भी लगा रही है ताकि उसके इस कृत्य का कोई विरोध न करें। थाना दिवस में आए ग्राम कुंडा निवासी शिव चरण सिंह पुत्र फूल सिंह ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र आर्मी में नौकरी करता है। वर्ष 2018 की 11 मई को उसने अपने पुत्र का विवाह खटीमा निवासी एक युवती के साथ किया। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी का अल्मोड़ा अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में एक संयुक्त खाता खोला गया। जिसमें फौजी लगातार सैलरी की रकम डालता रहा। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद विवाहिता ससुराल वालों को जानबूझकर परेशान करने लगी। विरोध करने पर उसने न्यायालय में भरण-पोषण का वाद दायर किया। शिकायती पत्र में बताया गया कि नवविवाहिता के किसी से नाजायज संबंध है। आरोप है कि नवविवाहिता ने जरूरी दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर कर एक व्यक्ति से हमसाज होकर पति का एटीएम हासिल करते हुए उसके खाते से लगभग 8 लाख की रकम निकाल लीा। आरोप है कि पूर्व में कई बार उसने जसपुर तथा कुंडा थाना में इसकी ििलखत शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। डीआईजी ने फरियादी को कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।