भूमि का सौदा कर सोसायटी के 1.83 करोड़ रूपये हड़पे
काशीपुर,(उद संवाददाता)। भूमि क्रय करने के लिए एक सोसायटी ने 2 करोड़ से अधिक की धनराशि का भुगतान किया था लेकिन उक्त सम्पत्ति को किसी अन्य को बेच दिया गया। जब सोसायटी ने अपनी रकम वापस मांगी तो नाममात्र की धनराशि वापस कर दी गयी और 1.83 करोड़ की धनराशि वापस नहीं की गयी। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी तहरीर में जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर ने बताया कि 5मई 2016 को सोसायटी ने एक सम्पत्ति का सौदा चामुण्डा काम्पलेक्स रामनगर रोड निवासी एक व्यक्ति से किया था। सोसायटी ने उसके खाते में 2.5 करोड़ का भुगतान कर दिया था। बाद में पता चला कि उस व्यक्ति ने वह सम्पत्ति किसी अन्य को बेच दी। जब सोसायटी ने अपनी रकम वापस मांगी तो उसने 22लाख की धनराशि तीन वर्ष में वापस की और शेष 1.83 करोड़ सोसायटी को वापस नहीं किये। वर्ष 2019 जून में रामनगर रोड डेल्टा फैक्ट्री के पीछे 5 एकड़ जमीन का बैनामा करने के लिए रकम वापस मांगी गयी लेकिन उन्होंने रकम वापस नहीं की और सोसायटी के लोगों को धमकी देने लगे। डायरेक्टर ने कहा कि यह धनराशि सोसायटी के सदस्यों की जमा पूंजी है जिसे वह वापस नहीं कर पा रहे और सोसायटी की बदनामी हो रही है। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।