वर्ष 2019 में जनपद पुलिस ने जघन्य अपराधाों का किया खुलासा
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। एसएसपी वरिन्दरजीत सिंह के निर्देश पर वर्ष 2019 में जनपद पुलिस द्वारा जघन्य अपराधो का सनसनीखेज खुलासा कर अपराधियों पर नकेल कसते हुये जनता की सुरक्षा हेतु अनेको सराहनीय कार्य किये गये। अपराधिक दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाने वाले जनपद ऊधम सिंह नगर की सीमा उत्तर प्रदेश व नेपाल राष्ट्र से के साथ होने के कारण अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ करना चुनौतीपूर्ण रहा है परन्तु जनपद पुलिस के प्रयासों से अपराधों के सफल खुलासे कर जनता को सुरक्षा को माहोल प्रदान कर जनता का विश्वास जीता है। वर्ष 2019 में मुख्य रूप से घटित अपराधों में थाना ट्रा0कैम्प का अपहरणध्डबल मर्डर, ए0टी0एम0 ठगी गैंग, अर्न्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग, रूद्रपुर में मोबाइल शॉप से लाखो रूपये के मोबाइल चोरी की बरामदगी जैसे अपराधों का खुलासा किया है। नशे की बढ़ती पृवत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु एण्टी ड्रग सेल का गठन कर अनेको युवाओं को नशे के चंगुल से छुडाया है। नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये वर्ष 2019 में 259 अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में नारकोटिक ड्रग की बरामदगी कर नशा कारोबारियों की कमर तोड़ी है। कच्ची शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये जनपद पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में परिवहन करने वाले वाहनो (168 वाहन) को सीज किया तथा 1572 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 67687 बोतल कच्ची शराब बरामद की। नशे के कारोबार में संलिप्त गैंगोंध्अभियुक्तो प्रमोद व रेशमा के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुये काले कारोबार से बनायी सम्पत्ति को जब्त करने हेतु जिलाधिकारी बरेलीध्उधम सिंह नगर को पत्रचार किया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनॉक 01-12-2019 से 2 माह हेतुु गुमशुदाओं की बरामदगी व अज्ञात शवों की शिनाख्त किये जाने हेतु प्रचलित अभियान में जनपद पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये 59 व्यक्तियों को बरामद कर परिजनों से मिलाया तथा 08 अज्ञात शवों की शिनाख्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त अपराधियो पर नकेल कसते हुये 10 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा अपराध कर फरार चल रहे 158 वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर जेल भेजा गया। जनपद स्तर पर रजिस्टर्ड 12 गैंगों मेें से 05 शान्त गैंगों को खारिज किया गया तथा अपराध का पर्याय बन चुके सक्रिय गैंग को रजिस्टर्ड किया गया। सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुल लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सीसी टीवी के माध्यम से चालान की कार्यवाही की गयी। जिसमें 4093 व्यत्तिफयों का सीसीटीवी के माध्यम से चालान किया गया तथा दुर्घटना वाले स्थानो को चिन्हित कर डेंजर जोन बनाये गये तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाये जाने पर नियमानुसार कार्यावही की गयी है जिससे स्पष्ठ है कि इस कार्यवाही से वाहन दुर्घटनाओ में कमी आयी है। प्रायः देखने में आया है कि अपराधो के खुलासे में सी0सी0टी0वी0 की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसके दृष्टिगत जनपद में जनध्प्रशासन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये तथा जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर द्वारा प्रदत्त 2-5 करोड़ की धनरशि से संवेदनशील स्थानो पर 300 अतिरिक्त कैमरे शीघ्र लगाये जायेंगे जिसका कन्ट्रोल रूम जनपद स्तर पर स्थापित किया जायेगा। जनपद ऊधम सिंह नगर औद्योगिक रूप से समृद्ध होने के कारण विभिन्न जनपदोंध्राज्यों से अनेको व्यत्तिफ यहा निवासरत् है। प्रत्येक रविवार को किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया जाता है, जिसके फलस्वरूप अपराधिक घटनाओं में कमी आयी है। जनपद के दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं को देखते हुये आगामी वर्ष 2020 में माह के पहले मंगलवार को थाना दिवस मनाया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति में जनता की समस्याओ को सुनकर पीड़ितो की समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। नये अस्लाहो के प्रति कार्यवाही के क्रम में एमएचए की गाईडलाईन के आधार पर ही नये अस्लाहो की पत्रवली के सम्बनध में अग्रिम कार्यवाही की गई है। हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु 44 अस्लाहधारको के लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी। लोकसभाध्नगर निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत को सकुशल कराये जाने हेतु अथक प्रयास किये, जिसके फलस्वरूप उत्तफ चुनावो को सकुशल सम्पन्न कराया गया।पुलिस वेलफेयर के अन्तर्गत कार्यावही करते हुये पुलिस लाईनध्थानों में मेडिकल कैम्प लगाकर चेकअप किया जायेगा तथा कर्मचारियों की आवासीय सुविधा के दृष्टिगत दूसरे विभागों के खाली पड़े मकानो को आंवटित किये जाने हेतु पत्रचार किया गया। आगामी वर्ष मे 2 रिपोर्टिंग पुलिस चैकियो को उच्चीकृत कर नये थाने के प्रस्ताव को भेजा गया है। अपराधिक दृष्टि से संवेनदनशील जनपद में पुलिस बल की कमी को पूर्ण किये जाने हेतु पुलिस मुख्यालय को पत्र प्रेषित किया गया है। शीघ्र पुलिस बल की कमी की पूर्ति कर कानून व्यवस्थान नियन्त्रण में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अपराधिक ग्राफ को देखते हुये थानो में पुलिस बल की नियुत्तिफ की जायेगी। पढ़ने वाले बच्चो तथा जनसुविधा को देखते हुये ध्वनि प्रदूषण करने वाले डीजे, धार्मिक स्थानो, कर्मिशियल कार्यवाही पर शासन की गाईडलाईन के अनुरूप सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। सीएम हेल्प लाईन तथा 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जा रहा है एवं जनपद में विभिन्न घोटालों को देखते हुये गठित एसआईटी द्वारा गुण-दोष के आधार पर कार्यवाही करते हुये दोषियो को जेल भेजा जायेगा। आगामी वर्ष में जनपद पुलिस द्वारा जनपद के नागरिकों को सुरक्षात्मक एवं भयमुत्तफ वातावरण प्रदान करने हेुत आवश्यक कार्यवाही की जाती रहेगी।